बाथरूम की जरूरी चीजों में खुशबूदार साबुन को भी शामिल किया जाता है। साबुन को बेस के साथ फैट और खुशबूदार तेलों को मिलाकर तैयार किया जाता है। इसके बाद इसे अलग-अलग आकार और साइज दिए जाते हैं। कई बार लोग अनजाने में एक्सपायर हुए साबुन का इस्तेमाल अपनी स्किन के लिए करते हैं। इसके कारण स्किन को बुरी तरह से नुकसान पहुंचता है। समय के साथ साबुन में मौजूद फैट और तेल खराब हो सकते हैं, खुशबू फीकी और इसकी टिक्की सख्त हो सकती है। आइए जानते हैं कि अगर आप एक्सपायर हो चुके साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो इसके क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं?
जलन और सूखापन
अगर आपका साबुन एक्सपायर हो जाता है और फिर भी इसका इस्तेमाल करते हैं, तो इससे त्वचा में जलन, खुजली या हल्के दाने निकलने की समस्या पैदा हो सकती है। ऐसा खास तौर पर तब होता है जब आपकी त्वचा सेंसिटिव होती है। साबुन के पुराने होने के बाद मददगार होने के बजाय ये परेशानी बढ़ा सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि ज्यादा पुराने साबुन का इस्तेमाल न करें।
ये भी पढ़ें- सुहाना खान ने अपनाया गौरी खान का लुक, लाखों की स्टाइलिश बैग के साथ आईं नजर
बैक्टीरिया और फफूंद का खतरा
हालांकि साबुन कीटाणुओं को मारने के लिए होता है, लेकिन इसके एक्सपायर होने के बाद इसमें कई तरह के बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं। नमी वाले जगह पर रखने पर साबुन फफूंद और बैक्टीरिया का घर बन जाता है। खासकर अगर इसमें कार्बनिक तत्व हों। इसलिए इसका इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है।
कैसे पता करें साबुन एक्सपायर हो चुका है?
अगर आपको यकीन नहीं है कि आपका साबुन एक्सपायर हो गया है या तो यहां बताया गए टिप्स को अपना सकते हैं…
1. यदि साबुन की खुशबू फीकी पड़ गई है या पूरी तरह से खत्म हो गई है तो इसका मतलब है कि साबुन एक्सपायर हो चुका है।
2. आपको साबुन के बार पर दरारें, टुकड़े-टुकड़े या अजीब रंग नजर आ सकते हैं।
3. अगर आपका साबुन पतला और चिपचिपा हो गया है तो समझ जाएं कि ये एक्सपायर हो चुका है।
4. जब साबुन खराब या एक्सपायर हो जाता है तो उसमें से अजीब और बासी बदबू आने लगती है।
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा 52 साल की उम्र में भी कैसे फिट? जानें एक्ट्रेस की डाइट का पूरा रूटीन
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।