---विज्ञापन---

How to get rid of forehead darkness: माथे की टैनिंग को हटाने के लिए आजमाएं ये 4 घरेलू उपाय

Home Remedies For Forehead Darkness: हर कोई सुंदर और बेदाग त्वचा की ख्वाहिश रखते हैं। इसलिए ग्लोइंग स्किन के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन माथा आपके फेस का एक ऐसा हिस्सा होता है जोकि सबसे ज्यादा टैनिंग का शिकार होता है। इसके अलावा ये मस्या शरीर में पोषक […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Nov 7, 2022 12:55
Share :
Forehead Darkness
Forehead Darkness

Home Remedies For Forehead Darkness: हर कोई सुंदर और बेदाग त्वचा की ख्वाहिश रखते हैं। इसलिए ग्लोइंग स्किन के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन माथा आपके फेस का एक ऐसा हिस्सा होता है जोकि सबसे ज्यादा टैनिंग का शिकार होता है।

इसके अलावा ये मस्या शरीर में पोषक तत्वों की कमी, हार्मोनल बदलाव या त्वचा में मेलेनिन की अधिक मात्रा बढ़ने की वजह से होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए माथे के कालेपन को दूर करने के लिए आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। इसको अपनाकर आप बहुत आसानी से हैड टैनिंग को दूर करते हैं, तो चलिए जानते हैं-

---विज्ञापन---

कच्चा दूध (Raw Milk)

अगर आप माथे की टैनिंग को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप दूध में गुलाब जल मिलाकर सोने से पहले माथे पर अच्छे से लगाएं। फिर आप इसको रातभर ऐसे ही लगा रहने दें। फिर आप सुबह फेस को धोकर साफ कर लें। कच्चा दूध से त्वचा की रंगत साफ होती है और फेस पर ग्लो आता है।

खीरा (Cucumber)

माथे के कालेपन को दूर करने के लिए आप फेस पर खीरे का रस लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। फिर आप आधे घंटे बाद फेस को धोकर साफ कर लें। इससे आपके फेस की टैनिंग और डार्क सर्कल्स को दूर करने में सहायता मिलती है।

---विज्ञापन---

बादाम का तेल (Almond Oil)

इसके लिए एक बाउल में बादाम का तेल, शहद और दूध का पाउडर डालकर मिलाएं। फिर आप इस पेस्ट को अपने माथे पर अच्छे से लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। फिर आप फेस को पानी से धोकर साफ कर लें। इससे आपके माथे का कालापन कुछ ही दिनों में कम होने लगेगा।

हल्दी (Turmeric)

अगर आप माथे की टैनिंग को दूर करना चाहते हैं तो कच्चे दूध में हल्दी मिलाएं। फिर आप इसको माथे पर अच्छी तरह से लगाएं। फिर आप इसको लगभग 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। फिर आप इसको हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें। इससे आपके माथे की स्किन साफ हो जाएगी।

HISTORY

Written By

Pooja Attri

First published on: Nov 07, 2022 12:55 PM
संबंधित खबरें