---विज्ञापन---

ट्रैवल एंड टूरिज्म

Travel Destination: घूमने का मन है लेकिन जगह नहीं सूझ रही? ये 5 डेस्टिनेशन बदल देंगे आपका मूड

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको घूमने-फिरने का काफी शौक होता है। जिसके चलते लोग प्लान तो कर लेते हैं लेकिन समझ नहीं आता कि जाएं कहां। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 9, 2025 15:31

Travel Destination: दुनिया की बहुत सी जगह हैं जो कि बहुत ही बड़ी और खूबसूरत है, अगर आपको घूमने-फिरने का शौक है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। बहुत से लोग यात्रा करना पसंद करते हैं, और अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आइए जानते हैं कुछ जगहों के बारे में जहां जाने का सोच सकते हैं। घूमना न सिर्फ नए-नए स्थानों को देखने का मौका देता है, बल्कि अलग-अलग संस्कृतियों, लोगों और खाने-पीने के तरीके को जानने का भी अवसर देता है।

मुन्‍नार, केरल

अगर आप घूमने का सोच रहे हैं तो मुन्‍नार केरल का एक बहुत ही सुंदर और शांत हिल स्टेशन है। यहां की हरियाली, चाय के बागान और ठंडी हवा मन को सुकून देती है। यह जगह हनीमून कपल्स और नेचर लवर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

---विज्ञापन---

लद्दाख

लद्दाख ऊंचे पहाड़ों, नीले झीलों और बौद्ध मठों के लिए मशहूर है। बाइक राइडिंग करने वालों के लिए यह एक ड्रीम डेस्टिनेशन है। यहां की खूबसूरती और शांत वातावरण मन को शांति देती है। आप चाहें तो यहां आने का सोच सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Top Flower markets in India: त्योहार के लिए फूल चाहिए? यहां मिलेगा सबकुछ, कम कीमत में

---विज्ञापन---

मेघालय

मेघालय को बादलों का घर कहा जाता है। इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता, झरने, गुफाएं लोगों को बहुत पसंद आती है। आप चाहें तो यहां आने का प्लान कर सकते हैं।

रण ऑफ कच्छ, गुजरात

यह जगह अपने सफेद रेगिस्तान और रण उत्सव के लिए जानी जाती है। यहां की लोक संगीत और डांस इस स्थान को एक अलग ही पहचान देते हैं। यह जगह फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी परफेक्ट है।

स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश

स्पीति एक ठंडी और वीरान लेकिन बेहद खूबसूरत घाटी है। यहां का ट्रेकिंग अनुभव, प्राचीन मठ और साफ नीला आसमान हर यात्री को मंत्रमुग्ध कर देता है। यह जगह उन लोगों के लिए है जो भीड़ से दूर शांति में समय बिताना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर इन 10 मंदिरों में होती है सबसे ज्यादा भीड़, आपने कितनों के किए दर्शन ?

First published on: Sep 09, 2025 03:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.