---विज्ञापन---

Leftover Barfi Kulfi: स्वाद में खूब मजेदार लगती है बर्फी की मलाई कुल्फी, एक बार खाकर दिल मांगेगा मोर, जानें विधि

Leftover Barfi Kulfi: गर्मियों में कुछ न कुछ ठंडा-ठंडा खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए बर्फी मलाई कुल्फी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये कुल्फी स्वाद में लजीज होने के साथ-साथ बनाने में भी बेहद आसान होती है। इसको आप तुरंत बनाकर मीठा खाने […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Sep 26, 2022 17:01
Share :
Leftover Barfi Kulfi
Leftover Barfi Kulfi

Leftover Barfi Kulfi: गर्मियों में कुछ न कुछ ठंडा-ठंडा खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए बर्फी मलाई कुल्फी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये कुल्फी स्वाद में लजीज होने के साथ-साथ बनाने में भी बेहद आसान होती है।

इसको आप तुरंत बनाकर मीठा खाने की क्रेविंग को शांत कर सकते हैं। बच्चे भी इसका भरपूर मजा लेंगे और बार-बार खाने की डिमांड भी करेंगे, तो चलिए जानते हैं बर्फी मलाई कुल्फी (Leftover Barfi Kulfi) बनाने की रेसिपी-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Beetroot Cutlet: पौष्टिकता से भरपूर होते हैं क्रिस्पी चुकन्दर कटलेट, नाश्ते के लिए मिनटों में करें तैयार

बर्फी मलाई कुल्फी बनाने का जरूरी सामान-

  • 100 ग्राम बची हुई खोया बर्फी
  • 1/2 लीटर दूध
  • 4 चम्मच चीनी
  • 3 इलायची
  • 1/2 कटोरी कटे हुए बादाम

अभी पढ़ें Corn Flour Dessert: ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है पौष्टिकता से भरपूर कॉर्न फ्लोर डिजर्ट, ये रही सिंपल रेसिपी

---विज्ञापन---

बर्फी मलाई कुल्फी कैसे बनाएं? (Leftover Barfi Kulfi Recipe)

  • बर्फी मलाई कुल्फी बनाने के लिए आप सबसे पहले आप एक बर्तन में दूध डालें।
  • फिर आप इस दूध को हल्की आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप इसको कम से कम 10-15 मिनट के लिए उबाल लें।
  • फिर आप बची हुई बर्फी को लेकर एक बाउल में अच्छे से मैश कर लें।
  • इसके बाद आप दूध में बर्फी को डालकर लगातार चलाते हुए आधा होने तक पका लें।
  • फिर आप इसको करीब 5 मिनट तक अच्छी तरह से पका लें।
  • इसके बाद आप इसमें स्वादानुसार चीनी और इलायची डालकर मिलाएं।
  • फिर आप इसको कम से कम 5 मिनट तक पकाकर गैस को बंद कर दें।
  • इसके बाद आप इस मिक्चर को पूरी तरह से ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • फिर आप इस मिक्चर को कुल्फी स्टैंड में डालें।
  • इसके बाद आप इसमें स्टिक लगाएं और कुल्फी को जमने तक फ्रीजर में रख दें।
  • अब आपकी स्वादिष्ट बर्फी मलाई कुल्फी बनकर तैयार हो चुकी है।
  • फिर आप इसको कटे हुए बादाम से गार्निश करके ठंडी-ठंडी सर्व करें।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 25, 2022 03:16 PM
संबंधित खबरें