---विज्ञापन---

Corn Flour Dessert: ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है पौष्टिकता से भरपूर कॉर्न फ्लोर डिजर्ट, ये रही सिंपल रेसिपी

Corn Flour Dessert: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में कॉर्न फ्लोर बहुत मददगार होते है। कॉर्न फ्लोर से आप हेल्दी डिजर्ट बनाकर खा सकते हैं। कॉर्न फ्लोर डिजर्ट स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होता है। कॉर्न के सेवन से आपको वजन घटाने में भी आसानी होती है। इतना ही नहीं कॉर्न फ्लोर डिजर्ट पाचन […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Sep 22, 2022 16:55
Share :
Corn Flour Dessert
Corn Flour Dessert

Corn Flour Dessert: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में कॉर्न फ्लोर बहुत मददगार होते है। कॉर्न फ्लोर से आप हेल्दी डिजर्ट बनाकर खा सकते हैं। कॉर्न फ्लोर डिजर्ट स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होता है। कॉर्न के सेवन से आपको वजन घटाने में भी आसानी होती है। इतना ही नहीं कॉर्न फ्लोर डिजर्ट पाचन क्रिया को भी हेल्दी बनाए रखता है।

वैसे तो आप कॉर्न की मदद से कई तरह की हेल्दी डिशेज जैसे- चाट, चीला या सब्जी बना सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कॉर्न फ्लोर डिजर्ट बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये खाने में बेहद लजीज और बनाने में भी काफी सरल होता है।

---विज्ञापन---

कॉर्न फ्लोर डिजर्ट को दूध, मक्का, पाउडर शुगर और कॉर्न की सहायता से तैयार किया जाता है। अगर आप मीठे में हेल्दी ऑप्शन खोज रहे हैं तो ये एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Corn Flour Dessert बनाने का जरूरी सामान-

  • मिल्क 2 कप
  • कॉर्न फ्लोर 4 चम्मच
  • पाउडर शुगर 2 चम्मच
  • टूटी फ्रूटी 2 चम्मच
  • सिल्वर पर्ल 1 चम्मच
  • बटर 4 टुकड़े

कॉर्न फ्लोर डिजर्ट कैसे बनाएं? (Corn Flour Dessert Recipe)

  • कॉर्न फ्लोर डिजर्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में 2 कप दूध डालकर हल्की आंच पर पकाएं।
  • फिर आप इसमें थोड़ा-थोड़ा कॉर्न फ्लोर चलाते हुए मिलाते जाए।
  • इसके बाद आप जब ये पककर गाढ़ा हो जाए तो आप इसमें बटर डालकर मिला दें।
  • फिर आप इसमें बटर को अच्छी तरह से मिलाते हुए गाढ़ा कर लें।
  • इसके बाद आप इस गाढ़े बैटर को एक पैन में डाले।
  • फिर आप इसको सेट होने के लिए फ्रिज में कम से कम 10-15 मिनट तक रख दें।
  • इसके बाद जब ये अच्छे से जम जाए तो आप इसको पसंदीदा शेप में काट लें।
  • अब आपका लजीज कॉर्न फ्लोर डिजर्ट बनकर तैयार हो चुका है।
  • फिर आप इसको टूटी फ्रूटी, सिल्वर पर्ल और मीठी सौंफ से गार्निश करके सर्व करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 22, 2022 04:55 PM
संबंधित खबरें