---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Bewafa Vada Pav Unique Story: चार बहनों के स्टार्टअप का नाम ‘बेवफा वड़ा पाव’ क्यों?

Bewafa Vada Pav Unique Story: बेवफा वड़ा पाव की अनोखा नाम और एक अनोखी कहानी है, जो चार बहनों के हौसले को दिखाता है। चारों बहनों ने दुनिया को दिखा दिया कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं होता है और ठान लिया जाए तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Feb 10, 2025 10:31
Success Story
Success Story

Bewafa Vada Pav Unique Story: बेवफा वड़ा पाव की अनोखी  कहानी शायद ही आप जानते हैं। ऐसा माना जाता है कि जब मेहनत और हौसला साथ हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। ऐसा ही एक उदाहरण नोएडा के चार बहनों की कहानी, जो अपने परिवार को संघर्षों से बाहर निकालने के लिए आत्मनिर्भर बनने का रास्ता अपनाया। नोएडा सेक्टर-37 बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड के पास उनकी फूड कार्ट जिसका नाम है ‘बेवफा वड़ा पाव’ ये चारो बहने घर चलाने के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पढ़ाई का खर्च भी खुद ही उठाती हैं। आइए जानते हैं उनकी कहानी…

क्यों रखा बेवफा वड़ा पाव नाम

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह चार बहने हैं उनके पिता विकलांग है, जो कमा नहीं सकते हैं और मां घर संभालती और काम भी करती हैं। उन्होंने आपने  फूड कार्ट का नाम बेवफा वड़ा पाव इसलिए रखा की वह दूनिया के को दिखा सके कि कोई उनका साथ दे या न दें उनके हौंसले कम नहीं होंगे। वह अपने गांव वालों और रिश्तेदारों को दिखाना चाहती हैं कि वह चारों बहने किसी से कम नहीं हैं। इनका परिवार झारखंड के रहने वाले हैं और यहां पर काम की तलाश में आए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- सर्दियों का मौसम खत्म होने से पहले बनाएं ये 8 टेस्टी हलवे

---विज्ञापन---

मां परिवार की जरूरतें पूरी करने की कोशिश करती हैं, लेकिन उनकी सीमित कमाई से घर खर्च और चार बेटियों की पढ़ाई का खर्च निकालना मुश्किल हो गया था। ऐसे में बेटियों ने हिम्मत दिखाई और बड़ा पाव बेचने का फैसला लिया।

अनोखा ऑफर

चारो बहनों ने अपनी फूड कार्ट का नाम बेवफा वड़ा पाव रखा, जो लोगों को काफी आकर्षित करने का एक अनोखा तरीका है। इस  फूड कार्ट पर एक अनोखा ऑफर भी लिखा हुआ है कि प्यार में धोखा खाने वालों के लिए बड़ा पाव मात्र 20 रुपए में और प्रेमी जोड़ों के लिए 30 रुपए। इस यूनिक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और धीरे-धीरे ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी और आज ये काफी फेमस भी हो गई।

क्या है इनकी कमाई

इन चारों बहनों ने अपने काम को अच्छे से बांट लिया है। हर रोज दो बहने फूड कार्ट पर रहती है और दो बहने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती हैं। साथ ही ये अपने ग्राहकों के टेस्ट का भी ध्यान रखती हैं। आपने वड़ा पाव की चटनी और मसाले घर पर ही तैयार करती हैं। उनकी कमाई की बात करें तो वे रोजाना 1,000 से 1,500 रुपए तक कमा लेती हैं, लेकिन कई बार उन्हें आपनी आपनी कमाई में नुकसान भी झेलना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- अनानास के साथ कभी न खाएं ये 3 फूड! इन लोगों के लिए भी नुकसानदायक

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Feb 10, 2025 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें