TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Tasty Snack: स्नैक में चटपटी सिंधी छोला चाप बढ़ा देती है मुंह का स्वाद, ये रही सिंपल रेसिपी

How To Make Sindhi Chola Chaap: छोले प्रोटीन या फाइबर का एक ही अच्छा सॉर्स होता है। इसलिए जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे होते हैं वो छोलों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं। वैसे तो आमतौर पर घरों में छोले-चावल बनाने का प्रचलन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि […]

Sindhi Chola Chaap
How To Make Sindhi Chola Chaap: छोले प्रोटीन या फाइबर का एक ही अच्छा सॉर्स होता है। इसलिए जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे होते हैं वो छोलों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं। वैसे तो आमतौर पर घरों में छोले-चावल बनाने का प्रचलन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोलों की मदद से आप कई तरह की डिशेज बनाकर भी खा सकते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए सिंधी छोला चाप बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये चाप स्वादिष्ट और लजीज होने के साथ-साथ बहुत कम समय में बनकर तैयार भी हो जाती है, तो चलिए जानते हैं सिंधी छोला चाप (How To Make Sindhi Chola Chaap) बनाने की विधि-

सिंधी छोला चाप बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • काबुली चने 300 ग्राम
  • प्याज 3 (कटी हुई)
  • लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
  • टमाटर 2 (कटे हुए)
  • अदरक आधा टुकड़ा
  • लहसुन 1 (छोटा)
  • हरी मिर्च 5
  • गरम मसाला आधा चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच
  • तेल 3 चम्मच

सिंधी छोला चाप कैसे बनाएं? (How To Make Sindhi Chola Chaap)

  • सिंधी छोला चाप बनाने के लिए आप सबसे पहले काबुली चने को पानी में भिगोकर अलग रख दें।
  • फिर आप एक कुकर में छोले, पानी और नमक डालें और सीटी लगाकर अच्छे से उबाल लें।
  • इसके बाद आप एक दूसरे कुकर में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।
  • फिर आप इसमें प्याज डालें और हल्का ब्राउन होने तक भून लें।
  • इसके बाद आप इसमें अदरक, प्याज, लहसुन और हरी मिर्च आदि डालकर थोड़ी देर पकाएं।
  • फिर आप कुकर में काबुली चने और बाकी की सारी सामग्री डालें।
  • इसके बाद आप इसमें एक सीटी लगाकर गैस बंद कर दें।
  • फिर आप एक प्लेट में बन काटकर रख दें।
  • इसके बाद आप इसके ऊपर पहले छोले और बाकी की सारी सामग्री डालें।
  • अब आपकी स्वादिष्ट सिंधी छोला चाप बनकर तैयार हो चुकी है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.