---विज्ञापन---

Solah Shringar On Karva Chauth: करवा चौथ पर दुल्हन की तरह सजकर पार्टनर को खुश करें

Solah Shringar On Karva Chauth: हर स्त्री की चाहत होती है कि वह इस दिन सबसे सुंदर दिखे तो करवा चौथ के दिन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताएंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 28, 2023 12:02
Share :

Solah Shringar On Karva Chauth: 1 नवंबर को पूरे देश में धूमधाम से करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। प्राचीनकाल से ही महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए य‍ह व्रत करती चली आ रही हैं। खासतौर पर शादीशुदा महिलाएं ही इस व्रत को रखती है लेकिन कई जगहों पर कुंवारी लड़कियां भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं। यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन अगर महिलाएं सुहाग का रंग यानी लाल रंग के कपड़े पहनती हैं तो वह बेहद शुभ माना जाता है, वहीं, नई दुल्हनें शादी का जोड़ा भी करवा चौथ के दिन पहनती हैं। इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं, हर स्त्री की चाहत होती है कि वह इस दिन सबसे सुंदर दिखे तो करवा चौथ के दिन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताएंगे।

करवाचौथ पर सोलह शृंगार

  • सुहागन महिलाओं द्वारा कुमकुम की बिंदी को माथे पर लगाना पवित्र माना जाता है।
  • सिंदुर से मांग भरी जाती है।
  • काजल लगाना न भूले।
  • स्किन स्क्रब करें।
  • फेस पैक लगाएं।
  • मॉइश्चराइज, फेस क्रीम, फाउंडेशन का उपयोग करें।
  • हेयर स्टाइल डिसाइड करें ।
  • काजल, मस्कारा, आई शैडो अप्लाई करें।
  • लिप कलर लगाएं।

फेस मेकअप

सबसे पहले चेहरे को साफ करके माइश्चराइजर लगाएं। फिर प्राइमर लगाएं। अब आंखों, चिन, नाक और पिग्मेंटेंड एरिया पर कंसीलर लगाकर अच्छी तरह ब्रश की मदद से ब्लेंड करें। त्वचा से मेल खाता फाउंडेशन लगाएं। चीकबोन पर कांटूर पाउडर का एक स्ट्रोक लगाएं। फिर नेचरल क्रीम शेड अप्लाई करें। चेहरे पर पाउडर ब्लश लगाकर स्मूद इफेक्ट दें।

---विज्ञापन---

आई मेकअप

आईलैशेज पर टिंटेड रेड और ब्राउन शैडो लगाकर आपस में मिलाएं। अब क्रीज लाइन पर ब्लैक शैडो लगाएं। लिक्विड आइलाइनर से शेप दें और ब्राउन आइब्रो पेंसिल से ब्रो को गहरा करें। काजल पसंद है तो इसे लगाएं। बाद में आइलैशेज पर मस्कारा लगाएं।

---विज्ञापन---

आभूषणों की बात निराली

नाक में नथ, कान में बाली, सिर पर मांगटीका और हाथ में कंगनया ढेर सारी चूड़ियों का सेट पहनें। गले में जड़ाऊ कुंदन सेट या हेवी चोकर सेट को पहना जा सकता है। ब्राइडल गोल्ड सेट है तो इसे भी पहना जा सकता है। झुमके या चांदवाली भी आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। इन सबके साथ बिंदी आपके लुक में जान डाल देगी।

लिप मेकअप

खिलते हुए गुलाबी या लाल रंग के लिप कलर को अपने होंठों पर भर दें। होंठों पर ऊपर से ग्लास लगाकर लिप मेकअप को पूरा करें। अपने कपड़े से मैचिंग लिप कलर को भी आप लगा सकती हैं। हालांकि होंठों को पहले लिप पेंसिल से आउटलाइन देना न भूलें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 28, 2023 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें