---विज्ञापन---

Skin Care Tips: स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं मुल्तानी मिट्टी, नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

Skin Care Tips: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन ग्लो करे। इसके लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल पाए जाते हैं जो स्किन के लिए हानिकारक माने जाते हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 1, 2023 10:17
Share :
Skin Care Tips, multani mitti face pack, natural glowing skin, Skin care, beauty tips

Skin Care Tips: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन ग्लो करे। इसके लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल पाए जाते हैं जो स्किन के लिए हानिकारक माने जाते हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन खराब हो जाती है। ऐसे में स्किन को नेचुरल ग्लोइंग बनाने के लिए आप घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्किन की देखभाल के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके इस्तेमाल से स्किन ना सिर्फ नेचुरली ग्लो करती है बल्कि स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं भी दूर होती है। हालांकि, कई लोगों को इसके इस्तेमाल का सही तरीका नहीं मालूम होता है। ऐसे में आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं। घर पर इस तरह मुल्तानी मिट्टी फेस पैक इस्तेमाल कर आप स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।

ऐसे बनाएं मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

1. मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस

इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब ये सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से स्किन ना केवल ग्लोइंग बनेगी बल्कि स्किन प्रॉब्लम जैसे पिंपल, ड्राई स्किन जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।

2. मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर

मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें। अब इसमें चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट के बाद इस फेस पैक को गुनगुने पानी से धो लें और फिर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं।

3. मुल्तानी मिट्टी और दही फेस मास्क

इसका फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें। फिर इसमें दही मिलाएं। इस दोनों को अच्छे से मिक्स कर एक गाढा पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस फेस पैक का हफ्ते में कम से कम 2 बार यूज करें। इससे स्किन ग्लो करेगी।

First published on: Oct 01, 2023 10:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें