हर कोई चाहता है कि वह लंबे समय तक यंग नजर आए, खासकर महिलाएं। इसके लिए वे कई तरह की स्किन केयर प्रोडक्ट को चुनती हैं। कई वे बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, जिस वजह से उन्हें नुकसान भी झेलना पड़ता है। ऐसे में आप स्किन को बोटॉक्स करने के लिए अलसी के बीज जैसे घरेलू इलाज को ट्राई कर सकते हैं। फ्लैक्स सीड जेल अक्सर त्वचा को टाइट रखने और एंटी-एजिंग फायदों के लिए जाना जाता है। कई बार लोगों के मन में ये भी सवाल आता है कि क्या लसी का जेल बोटॉक्स का नेचुरल ऑप्शन हो सकता है या फिर ये एक मिथक है? आइए जानते हैं इसके फायदे और इसे बनाने का तरीका…
फ्लैक्स सीड जेल क्या है?
अलसी के बीज को पानी में उबालकर जेल की तरह बनाया जाता है। इसे स्किन ही नहीं, बालों को भी हेल्दी बनाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। साथ ही इसे DIY स्किन केयर में भी इस्तेमाल किया जाता है। अलसी के बीज का जेल अपने मॉइस्चराइजिंग गुणों, त्वचा को टाइट बनाने, स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और लिग्नान मौजूद होते हैं जो स्किन को लंबे समय तक हेल्दी रखते हैं।
ये भी पढ़ें- गर्मियों में बढ़ती उमस में क्या खाना सही? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बोटॉक्स क्या है?
बोटुलिनम टॉक्सिन टाइप ए एक न्यूरोटॉक्सिन है जिसे बोटॉक्स के नाम से भी जाना जाता है। ये इंजेक्शन लगाने पर चेहरे की मांसपेशियों को एक्टिव बनाता है और स्किन को सिकुड़ने से बचाता है। यह उपचार मांसपेशियों को आराम देने में मदद करता है, जो पहले से मौजूद झुर्रियों को कम करता है और साथ ही नई झुर्रियों आने से रोकता है। ये इंजेक्शन खासकर माथे, भौंहों के बीच और आंखों के आस-पास लगाए जाते हैं ताकि झुर्रियों वाली मांसपेशियों को आराम दिया जा सके।
स्किन के लिए अलसी के जैल फायदे
अलसी के बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो तनाव को कम करने और स्किन को यंग रखने में मदद करता है। अलसी के बीजों की जेल स्किन को टाइट रखती है, ठीक वैसे ही जैसे मास्क के रूप में इस्तेमाल करने पर बोटॉक्स इलाज से होता है, क्योंकि इसे लगाने के बाद ये सूख जाता है और चेहरे को कठोर बना देता है। इसके अलावा, अलसी से प्राप्त जेल में मौजूद म्यूसिलेज त्वचा के फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करता है। ये जेल त्वचा को नमी और स्किन को पोषक तत्व प्रदान करते हुए हेल्दी बनाए रखता है।
कैसे बनाएं ये जैल?
1. सबसे पहले एक भाग अलसी के बीज लें और 4 भाग पानी लें और इसे धीमी आंच पर 7 से 8 घंटे तक पकाएं।
2. इसके बाद इसमें से जेल अलग होने लगेगा और अब इसे कॉटन के कपड़े की मदद से गर्म-गर्म ही छान लें।
3. अब इसे एक एयर टाइट कंटेनर में बंद कर फ्रिज में स्टोर करें।
4. इस जेल को आप 2 हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- शरीर को हाइड्रेटेड करने के लिए क्या सिर्फ पानी पीना है जरूरी?
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।