Skin Care Tips: कई बार गर्दन का रंग धीरे-धीरे काला पड़ने लगता है और इसके आसपास स्किन पर काले दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं। ऐसे में हम इसके लिए कई तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो हमारी स्किन को और भी खराब कर देता है। इसके लिए आप नेचुरल और आसान तरीके से ठीक कर सकते हैं, जो आपकी स्किन को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इससे आप पार्लर ट्रीटमेंट पर खर्च होने वाले पैसे को भी बचा सकता है। आइए जानते हैं इसके लिए आप कौन-कौन से घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं?
गर्दन के कालेपन की वजह
गर्दन के कालेपन का सबसे बड़ा कारण है फ्रिक्शन मतलब कि रगड़ लगने की वजह से हो सकता है, तो अगर आप चेंज पहनते हो या कुछ भी ऐसी ज्वेलरी पहन के सोते हो जिससे आपकी गर्दन पर रगड़ लग सकती है, तो इससे बचें। इसके कारण कई बार गर्दन में बहुत सारे मस्से हो सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऐसे शर्ट पहनते हो जिसका कॉलर एकदम स्पेस होता है, तो इसके रगड़ से भी गर्दन पर कालेपन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा भी इसके कई कारण हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- शरीर में सूजन को कम करने के लिए खाएं ये 3 फूड, जानें डॉक्टर की राय
अपनाएं ये घरेलू उपाय
चुकंदर का ब्लीच- अगर आप अपनी गर्दन के कालेपन को कम करना चाहते हैं, तो चुकंदर का होममेड ब्लीच एक बेहतरीन उपाय है। इसे बनाने के लिए आपको चिया सीड्स, चुकंदर, नींबू का रस, टमाटर और बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप एक पेस्ट तैयार कर इसे अपनी गर्दन पर लगाएं और 15 से 20 मिनट रखने के बाद धो लें। इससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लोइंग और साफ नजर आएगी।
हल्दी का स्क्रब- अगर आप चमकदार और मुलायम स्किन पाना चाहते हैं हल्दी का स्क्रब आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इस नेचुरल स्क्रब को बनाने के लिए आप भुनी हुई हल्दी पाउडर, कॉफी, आलू का रस, नींबू का रस, शहद और संतरे के छिलके का पाउडर को मिलाकर एक स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इससे गर्दन का कालापन आसानी से दूर हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Smartwatch से कैंसर का खतरा! रिसर्च में हुआ खुलासा