---विज्ञापन---

Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary: “भारत के लौह पुरुष” के विचारों से करोड़ों लोग इंस्पायर

Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है, इस दिन सरदार जी जैसे महान पुरूष के कुछ विचारों पर एक नजर डालते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 31, 2023 16:10
Share :

Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary: भारत हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है, जिन्होंने 1947 में ब्रिटिश शासन से आजादी पाने के बाद भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में भी जाना जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें अक्सर ‘भारत का लौह पुरुष’ कहा जाता है। इन्होंने रियासतों और क्षेत्रों को नए स्वतंत्र भारत में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयास देश को एक राष्ट्र के रूप में एकजुट करने में सहायक थे और यह दिन उनके योगदान का सम्मान करता है तो चलिए इन महान पुरूष के कुछ विचारों पर नजर डालते हैं।

“भारत के प्रत्येक नागरिक को यह याद रखना चाहिए कि…वह एक भारतीय है और उसे इस देश में हर अधिकार है लेकिन कुछ…कर्तव्यों के साथ।”

---विज्ञापन---

“आपको बेहतर फसलें और सब्जियां पैदा करनी होंगी। देश के पास अनाज खरीदने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।”

---विज्ञापन---

“धर्म के क्षेत्र में भी भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। हमारा राष्ट्र यांत्रिक उपकरणों से नहीं, बल्कि दिल की धड़कन से आगे बढ़ रहा है।”

“आज का मूल तथ्य हमारे देश और हमारे लोगों की स्थिति में जबरदस्त बदलाव है।”
“गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।”

“शक्ति के अभाव में विश्वास किसी काम का नहीं है। किसी भी महान कार्य को पूरा करने के लिए विश्वास और शक्ति दोनों आवश्यक हैं।” “धर्म का मार्ग अपनाओ – सत्य और न्याय का मार्ग। अपनी वीरता का दुरुपयोग मत करो।”

“विचार, वचन और कर्म में अहिंसा का पालन करना होगा। हमारी अहिंसा का माप ही हमारी सफलता का माप होगा। कोई भी क्रांति का रास्ता अपना सकता है लेकिन क्रांति से समाज को झटका नहीं लगना चाहिए। क्रांति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।”

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 31, 2023 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें