---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

सलमान खान की घड़ी का राम जन्मभूमि से क्या कनेक्शन? जानें इसकी कीमत

सलमान खान ने इंस्टाग्राम एक पोस्ट किया जिसमें वह एक खास तरह की घड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस घड़ी ने सबका ध्यान आपनी और खींचा है। आइए जानते हैं कि इस घड़ी की खासियत और कीमत क्या है?

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 28, 2025 14:57
Salman Khan watch
Salman Khan watch

अभिनेता सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि 30 मार्च को सिनेमाघरों में मिलते हैं। अभिनेता ने इस पोस्ट में अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर का प्रचार किया। हालांकि, जिस चीज ने हमारा ध्यान खींचा वह थी तस्वीरों में नजर आ रही उनकी स्टाइलिश गोल्ड डायल और ऑरेंज स्ट्रैप वाली घड़ी। आइए सलमान की उनकी इस घड़ी की क्या खासियत है।

सलमान खान घड़ी के शौकीनों में से एक हैं, जिन्हें शानदार घड़ियों को इकट्ठा करना काफी पसंद हैं। हाल ही में उनकी उनकी जन्मभूमि वाली घड़ी काफी चर्चा में बनी हुई है। इस शानदार घड़ी को पहले भी अभिषेक बच्चन के पास देखा जा चुका है और इसी डिजाइन की घड़ी को अब सलमान खान ने अपनी कलाई में पहने हुए नजर आ रहे हैं। ये घड़ी जैकब एंड कंपनी ब्रांड की है और इसका नाम एपिक एक्स राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2 रखा गया है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अभिनेता ने बताया कि उनकी मां सलमा खान ने उन्हें यह घड़ी गिफ्ट में दी थी।

घड़ी की खासियत

जैकब एंड कंपनी की ये घड़ी लक्जरी और हेरिटेज को रही है। डायल में अयोध्या मंदिर की नक्काशी है, जबकि बेजल और डायल पर हिंदू देवताओं के पवित्र शिलालेख हैं। इस घड़ी के केवल 49 पीस दुनिया भर में उपलब्ध हैं और उनमें से एक सलमान खान के पास है। इस घड़ी में मंदिर की आकृति और भगवान हनुमान के साथ भगवान राम की एक छवि शामिल है। साथ ही इस घड़ी पर जय श्री राम को भी उकेरा गया है। इसके अलावा, मिनट रिंग पर केसरिया लहजे और बैटन हाथों की नोकें डिजाइन की गई है। वहीं एथोस वेबसाइट के अनुसार, इस लक्जरी घड़ी की कीमत 34,00,000 रुपये की है।

Salman Khan watch

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 28, 2025 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें