---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

राखी सेलेक्ट करने से पहले चुनें Mehndi Design, हाथों में रचेगा नया लुक

त्योहारों पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। लेकिन रक्षाबंधन आते ही ज्यादातर लड़कियों को यह समझ नहीं आता कि इस बार कौन-सी नई डिजाइन की मेहंदी लगवाएं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग और सुंदर मेहंदी डिजाइन के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने हाथों को एक नया और खास लुक दे सकती हैं और तारीफों की हकदार भी बन सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 5, 2025 18:30

Raksha Bandhan Mehndi Designs 2025: रक्षाबंधन एक ऐसा खास त्योहार है जब बहनें अपने भाइयों के लिए प्यार और दुआओं से भरी राखी बांधती हैं। इस दिन हर लड़की और महिला चाहती है कि वह सबसे सुंदर और सजी-धजी दिखे। इसके लिए वे पहले से ही शॉपिंग शुरू कर देती हैं ताकि त्योहार में कोई कमी न रह जाए। ऐसे में मेहंदी लगवाना भी एक अहम हिस्सा होता है। अगर आप इस रक्षाबंधन कुछ नया और तारीफ पाने वाला लुक चाहती हैं तो आइए जानते हैं कुछ खास मेहंदी डिजाइन्स के बारे में। चाहे आप ऑफिस जाने वाली वर्किंग वुमन हों या घर पर रहने वाली होममेकर ये डिजाइन्स सभी के लिए परफेक्ट हैं।

फिंगर टिप्स डिजाइन

---विज्ञापन---

ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें थीम या अवसर के अनुसार मेहंदी लगाना पसंद होता है। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो यह फिंगर टिप्स डिजाइन आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इसमें आप उंगलियों की टिप्स पर राखी या फ्लोरल डिजाइन बना सकती हैं जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है।

कंगन मेहंदी डिजाइन

---विज्ञापन---

अगर आपको भराव वाली और ट्रेंडी मेहंदी पसंद है तो यह कंगन डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें हाथ पर थोड़े-थोड़े गैप के साथ कड़े के लुक में डिजाइन बनाई जाती है, जो बिल्कुल कंगन जैसा लुक देती है।

बेल मेहंदी डिजाइन

बहुत सी महिलाएं हल्की और सिंपल मेहंदी पसंद करती हैं। उनके लिए बेल डिजाइन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आप बेल के साथ राखी के डिजाइन का भी टच दे सकती हैं जिससे यह और भी खास लगती है।

ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन

अगर आप पारंपरिक लुक चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें हथेली के बीच में एक लड़की को राखी बांधते हुए दर्शाया जा सकता है और आस-पास ‘हैप्पी रक्षाबंधन’  भी लिखा जा सकता है। यह हल्की और जल्दी बनने वाली डिजाइन है। जो आप आसानी से बना सकते हैं।

राखी मेहंदी डिजाइन

आप चाहें तो सिर्फ राखी की डिजाइन ही हथेली में बनवा सकती हैं। इसके साथ कलाई पर ब्रेसलेट स्टाइल में कोई सुंदर पैटर्न बनवाया जा सकता है। यह डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ बेहद एलिगेंट लुक देती है।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej Mehndi Design : हरियाली तीज में निखरेगा आपका सौंदर्य, बस लगाएं ये लेटेस्ट ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

 

 

 

 

First published on: Jul 05, 2025 06:29 PM

संबंधित खबरें