---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Raksha Bandhan: भाई-बहन की जोड़ी के लिए परफेक्ट रील्स सॉन्ग्स की लिस्ट

आज यानी 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का पावन त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहुत से लोग अपने भाई के साथ रील्स, फोटो या वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं रक्षाबंधन के मौके पर टॉप राखी गानों की लिस्ट, जिन्हें आप फोटो, वीडियो या रील्स में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 9, 2025 08:30

Raksha Bandhan: त्योहार कोई भी हो, लोगों की रौनक और उत्साह चरम पर होता है। आज रक्षाबंधन के दिन भी सोशल मीडिया पर भाई-बहन की ढेरों प्यार भरी तस्वीरें और रील्स देखने को मिलेंगी। बहनें खासतौर पर इस दिन अपने भाई से साथ में फोटो खिंचवाने और रील्स बनाने की जिद करती हैं, ताकि सोशल मीडिया के फेस्टिव ट्रेंड को फॉलो कर सकें।

अगर आप भी रक्षाबंधन पर रील्स या वीडियो के लिए कोई प्यारा सा गाना ढूंढ रही हैं, लेकिन कंफ्यूजन है कि कौन सा गाना चुना जाए तो चलिए जानते हैं टॉप राखी सॉन्ग्स की लिस्ट जो आपकी राखी सेलिब्रेशन को बना देंगे और भी स्पेशल।

---विज्ञापन---

इसे समझो ना रेशम का तार भैया

यह गाना बहन के उस प्यार को दर्शाता है जो वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते समय महसूस करती है। इसमें बहन अपने भाई से अपनी सुरक्षा और साथ का वादा लेती है। इसक साथ ही यह काफी पुराना और राखी के दिन हर बार की तरह काफी ट्रेंडिंग होता है।

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है

यह गीत बहन-भाई के रिश्ते की मिठास को खूबसूरती से दिखाता है। इसमें बहन के मन की भावनाएं और भाई के लिए उसका स्नेह साफ झलकता है। इसके साथ ही यह बहुत ही प्यारा गाना है। आप चाहें तो इस गाने पर रील्स बना सकते हैं।

---विज्ञापन---
Image source Pinterest

धागों से बंधा

यह एक मॉडर्न और सॉफ्ट इमोशनल सॉन्ग है, जो दर्शाता है कि राखी सिर्फ एक धागा नहीं बल्कि दिलों को जोड़ने वाला पवित्र बंधन है। जो कि भाई-बहन के प्यार को और भी ज्यादा गहरा करता है।

ये भी पढे़ं- Long Distance Raksha Bandhan: इन तरीकों से रक्षाबंधन पर दूर रहकर भी बढ़ेगा भाई-बहन का प्यार

मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया

इस गाने में बहन यह जताती है कि राखी केवल रस्म नहीं, बल्कि उसके भाई के लिए सच्चे प्रेम और दुआओं का प्रतीक है। आप चाहें तो इस गाने को भाई की फोटोज के साथ डाल सकती हैं।

रक्षाबंधन वादा है

Image source Pinterest

यह गाना दर्शाता है कि रक्षाबंधन सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि भाई और बहन के बीच निभाए जाने वाले वादों का नाम है। जो कि हर साल भाई अपनी बहन से करता है।

मेरा भाई तू मेरी जान है

यह गाना बहन के उस प्यार को दर्शाता है जिसमें वह अपने भाई को न सिर्फ भाई, बल्कि अपनी जान कहती है। यह आज की युवा पीढ़ी को भी बहुत पसंद आता है। इसके साथ ही यह गाना राखी के दिन काफी ट्रेंड भी करता है। आप चाहें तो इस गाने का चुनाव कर सकते हैं।

भाई ताकत है तू मेरी

इस गाने में बहन यह बताती है कि उसका भाई उसकी ताकत है, सहारा है और हर मुश्किल में उसका साथी है। जो कि बहुत ही प्यारा और ट्रेंडिग गानों में से एक है।

ये भी पढे़ं- Raksha Bandhan: राखी पर भाई के लिए कुछ स्पेशल? ट्राई करें घर वाला गुड़ रसगुल्ला

First published on: Aug 09, 2025 08:30 AM

संबंधित खबरें