---विज्ञापन---

New Year Resolution 2024: नए साल की शुरुआत इन 10 रेजोल्यूशन के साथ, लाइफ में आएंगे बड़े बदलाव  

New Year Resolution 2024 In Hindi: क्या आप अपने नए साल की शुरुआत पॉजिटिव एनर्जी के साथ करना चाहते हैं तो इन 10 रेजोल्यूशन को अपनी लाइफ में शामिल जरूर करें।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 16, 2023 09:26
Share :
New Year Resolution 2024, What's your new year's resolution, What is your best new year resolution, What is an example of a fitness resolution, What are 5 New Year's resolutions, What are the 10 most popular New Year's resolutions, What are your New Year resolution ideas, How do I write my New Year resolution

New Year Resolution 2024 In Hindi: नए साल की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है और हर साल की तरह, हममें से कई लोग बिल्कुल नए रेजोल्यूशन के साथ नए साल का स्वागत करेंगे। जहां कुछ लोग ग्रोथ, सक्सेस का एक लक्ष्य रखेंगे, वहीं अन्य लोग अपने रिलेशन्स को बेहतर बनाने का रेजोल्यूशन लेंगे।

एक बात सत्य है कि लोग रेजोल्यूशन तो लेते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाते। आज तक आपने जितने भी रेजोल्यूशन सुने होंगे वो सभी काफी आम हो गए है। इसलिए, हमने दुनिया भर से कुछ खास 10 नए साल के रेजोल्यूशन की लिस्ट बनाई है जिन्हें आप नए साल का स्वागत करते समय रख सकते हैं। ये रेजोल्यूशन बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है इसलिए आप इन पर कायम रह पाएंगे। आइये आगे रेजोल्यूशन के उन 10 खास आइडियाज पर डालते हैं एक नजर।

---विज्ञापन---

1. केवल हेल्दी खाना खाएं

बहुत से लोग अपने नए साल के रेजोल्यूशन को तय करते समय हेल्थी खाना खाने का एक वादा खुद से करते हैं। वे अपने खाने में भरपूर पोषण की चीजें शामिल करके, जंक फूड को छोड़कर, तले हुए खाने से परहेज करने का फैसला लेते है। ये रेजोल्यूशन उन व्यक्तियों के लिए होता है जिनका वजन बढ़ा हुआ हो और वो दिल से अपना वजन घटाना चाहते हो।

2. धूम्रपान और शराब पीना छोड़ दें

---विज्ञापन---

नए साल के लिए रेसोलुशन लेते समय, बुरी आदतों को छोड़ना भी एक बड़ा संकंप है, और धूम्रपान और शराब को त्यागना हमारी रेजोल्यूशन की लिस्ट में शामिल है। धूम्रपान एक ऐसी बुरी आदत है, जिसे बहुत से लोग लात मारना नहीं जानते, जो हमारे स्वास्थ्य को खतरे में डालती है। तो इस नए साल पर आप अपनी बुरी आदतों को टाटा कर दें।

3. परिवार के साथ अधिक समय बिताएं

उन लोगों के साथ समय बिताना बहुत जरूरी है जो हमारे दिल के बहुत करीब है। हालांकि, जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ता है और हम काम और अन्य चीजों में बिजी हो जाते है, उन लोगों के साथ समय नहीं बिता पाते, जिन्हे हम दिल से प्यार और उनकी परवाह करते हैं। इसलिए कई लोग नए साल में इस लक्ष्य को हासिल करने का रेजोल्यूशन लेते हैं।

4. फाइनेंशियल इंडिपेंट्स

Financial Independents

अपने पैरों पर खड़ा होना, अपने खर्चे खुद उठाना हर किसी का सपना होता है। हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए, जिसके लिए हमे अपनी फाइनेंसियल कंडीशन में सुधार करना बहुत जरूरी है क्योंकि ये आपके भविष्य को सुरक्षित करने में आपकी मदद करेगी। जिससे आप अपनी पसंद की चीजों को खरीदने, कही भी खुद से घूमने और अपने खास लोगों के लिए गिफ्ट्स लेने में सक्षम रह पाएंगे।

ये भी पढ़ें- 5 Hairstyle For Different Face Shapes: फेस पर नहीं करता कोई हेयर कर सूट? जानिए 5 टॉप स्टाइल्स

5. एक नई स्किल सीखें

नए साल में कोई नया हुनर सीखना आपके लिए बड़ी अचीवमेंट हो सकती है। आप डांस, सिंगिंग या कुकिंग क्लास के लिए साइन अप कर सकते हैं। या आप एक नई भाषा सीख सकते हैं या किसी अन्य क्लास के लिए साइन अप कर सकते हैं जो आपको प्रोफेशनली भी काम आएगी।

6. अधिक यात्रा करें

यदि इस साल, आप जी भरकर ट्रेवल नहीं कर सके, तो अब समय आ गया है कि आप इस अपकमिंग ईयर के लिए अपनी किसी बेहतरीन ट्रिप की तैयारी करें। हमारे पास 2024 के सभी लंबे वीकेंड्स के लिए एक कैलेंडर भी है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं।

7. नए लोगों से मिलें

कभी-कभी, हम किसी झंझट में फंस जाते हैं और ज्यादातर समय घर पर ही बिताते हैं। इससे आप नए लोगों से जुड़ने के अवसर से चूक जाते हैं। नए लोगों से मिलना आपकी मेन्टल हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है और आपके करियर में मदद कर सकता है। इसलिए, बाहर निकलने और अजनबियों से जुड़ने से न डरें।

8. अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाए

जब आपको अपने ऊपर कॉन्फिडेंस होता है, तो आपकी राय को लोग  सुनते है और आपकी बात उनके लिए इम्पोर्टेन्ट हो जाती है। लाइफ में एक बात हमेशा ध्यान रखे आपका अपने ऊपर विश्वास ही आपकी यूएसपी है जिसे आपसे कोई छीन नहीं सकता।

ये भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं करते टाइट या ढीले कपड़े पहनने में ऐसी भूल?

9. स्ट्रेस को करें दूर

हम अपनी लाइफ में काम के चलते या किसी ऐसे व्यक्ति जिन्हे हम दिल के बहुत करीब मानते है उनके चलते टेंशन को पालना शुरू कर देते है। जिसके कारण हम कई बार नेगेटिव भी सोचने लगते है डिप्रेशन और एंजाइटी का शिकार हो जाते है। इसलिए आने वाले साल में टेंशन को सबसे पहले बाय-बाय बोल दें, ताकि आपका पूरा साल सुखमय रहे।

10. लिखना शुरू करें

जब आप अपने अंदर चल रही हर बात को शब्दों में बदल कर उन्हें लिख देते है तो आधी चीजें उसी समय ठीक हो जाती है। लिखने की आदत हर किसी को डालनी ही चाहिए। ये हमारी लाइफ में बहुत काम आ सकती है। पूरे दिन आपको क्या करना है उसका शेड्यूल आप बना सकते है, साथ ही लिखने की आदत डालने के लिए आप अपने ब्लॉग भी लिख सकते है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 16, 2023 09:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें