---विज्ञापन---

New Year 2024 Celebration: दुनिया में गोवा समेत वो 6 लोकेशंस, जहां नए साल पर जबरदस्त आतिशबाजी

New Year 2024: नए साल का जश्न इन जगहों पर बहुत शानदार तरीके से मनाया जाता है। यहां होने वाली आतिशबाजियों के नजारें आपका मन मोह लेंगे। जानिए उन जगहों के नाम

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 20, 2023 10:43
Share :
New Year 2024,Year ender 2023, fireworks, famous fireworks, Flashback 2021,Happy New Year 2024,Happy New Year 2024 Images,Happy New Year 2022 Wishes

New Year 2024: नया साल करीब आने के साथ ही, सभी लोग अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी इस नए साल कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और जगह की तलाश अभी भी जारी है तो हम आपके लिए कुछ सही जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं जहां आप अपना न्यू ईयर मौज-मस्ती और धमाल के साथ मना सकते हैं इस लिस्ट में एक नाम भारत का भी है जहां आप आतिशबाजी का नजारा लें सकते हैं। आइये जानते हैं उन सभी जगहों के नाम जहां आप आतिशबाजियों के साथ पार्टी और इवेंट का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

1. न्यूयॉर्क 

न्यूयॉर्क शहर

---विज्ञापन---

टाइम्स स्क्वायर अपने फेमस बॉल ड्रॉप और लाखों मौज-मस्ती करने वालों के साथ, नए साल में एक अच्छी शुरुआत के लिए एक शानदार प्लेस है लेकिन अगर आप कुछ कम भीड़-भाड़ वाली जगह तलाश रहे हैं, तो न्यूयॉर्क शहर में सेंट्रल पार्क या ब्रुकलिन ब्रिज जैसे कई अन्य बेहतरीन ऑप्शन भी मौजूद हैं।

2. ऑरलैंडो, फ्लोरिडा

ऑरलैंडो, फ्लोरिडा

---विज्ञापन---

ऑरलैंडो में वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड, यूनिवर्सल ऑरलैंडो और सीवर्ल्ड ये सब आपको मिलता है, यहां परिवार में सभी के लिए कुछ न कुछ है। थीम पार्कों में नए साल की बहुत से इवेंट्स किए जाते है, जिनमें आतिशबाजी और कई अलग-अलग कैरेक्टर आदि देखने को मिलते है।

3. गोवा, भारत

goa

गोवा को खासकर पार्टीज के लिए एक अच्छी जगह माना जाता है अगर आप समुद्र के पास, आतिशबाजियों का नजारा लेते हुए अपना नया साल मनाना चाहते हैं तो गोवा आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है इसके साथ ही यहां डॉल्फिन देखना और पैरासेलिंग जैसी एक्टिविटी भी मौजूद है।

4. दुबई

dubai

दुबई एक ऐसा शहर है जो नए साल का जश्न बनाने के लिए पूरी तरह तैयार रहता है। आप वहां दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के साथ-साथ पाम जुमेराह पर भी आतिशबाजी का नजारा लें सकते हैं। शहर के कई होटलों और रेस्टोरेंट्स में भी खूब पार्टियां और इवेंट्स होते हैं।

5. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया

नए साल को शानदार ढंग से मनाने की चाहत रखने वालों के लिए सिडनी एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां होने वाली आतिशबाजी के नजारे दुनिया में सबसे बेस्ट माने जाते है जिन्हे पूरा परिवार बंदरगाह के आसपास के स्थानों से देख सकता है। सिडनी में टारोंगा बर्ड हाउस  और सी लाइफ सिडनी एक्वेरियम देखने वाली जगहें भी मौजूद है।

6. बाली, इंडोनेशिया

बाली, इंडोनेशिया

नए साल की शुरुआत आप इस जगह को explore कर सकते हैं ये जगह छुट्टियों के मौसम के दौरान परिवार के साथ घूमने के लिए एक बेस्ट प्लेस माना जाता है। यहां अलग-अलग घूमने की जगहें हैं जैसे वाटर पार्क और बर्ड हॉउस आदि। यहां कई मंदिर भी मौजूद हैं जिन्हे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 20, 2023 10:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें