Milk Uses for Face Benefits: बढ़ते प्रदूषण और खराब खान-पान के कारण हमारी त्वचा भी सफर कर रही है। त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम अक्सर महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप कच्चे दूध को अपने चेहरे पर लगाकर स्किन संबंधी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
दूध में पोटेशियम, कैल्शियम, प्रोटीन और फास्फोरस जैसे सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से होने वाले फायदों के बारे में।
कच्चा दूध चेहरे पर लगाने के फायदे
ग्लोइंग स्किन- कच्चे दूध को चेहरे पर लगाकर 7-8 मिनट तक मसाज करें और फिर साफ पानी से धो लें। रोजाना ऐसा करने से स्किन ग्लो करने लगेगी।
झुर्रियां को खत्म करने में मददगार- अगर आप अपने चेहरे पर झुर्रियों से परेशान हैं तो रोजाना 10 से 15 मिनट तक कच्चे दूध से मसाज करें। ऐसा करने से झुर्रियों और एजिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
पिंपल से छुटकारा- अगर आपको हमेशा पिंपल्स होते हैं तो कोई क्रीम लगाने की बजाय कच्चा दूध लगाएं और करीब 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Hair Care Tips: बालों को धोने के लिए जान लें सही तरीका, ऐसे शैम्पू यूज करके बाल होंगे Silky और Shine!
डार्क सर्कल- डार्क सर्कल चेहरे पर दाग की तरह दिखते हैं, इससे छुटकारा पाने के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉटन की मदद से अपनी आंखों के आसपास कच्चा दूध लगाएं और इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें फिर साफ पानी से अपना चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपको जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा।
टैनिंग से छुटकारा- अगर आपके चेहरे पर टैनिंग हो गया है तो रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर 7-8 मिनट तक मसाज करें, इससे टैनिंग की समस्या दूर होगी।