---विज्ञापन---

Milk Packets Diy Ideas: दूध के खाली पैकेट को न समझे बेकार, फेंकने की बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

Milk Packets Diy Ideas: हम सब के घर में रोजाना दूध का पैकेट तो आता ही है लेकिन उसमें से दूध निकालने के बाद हम खाली पैकेट को बेकार समझकर फेंक देते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि घर में दूध के खाली पैकेट रखकर हम क्या कर सकते हैं। दूध का खाली पैकेट […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 16, 2023 14:29
Share :
Milk packets diy ideas easy, Milk packets diy ideas for kids, Milk packet craft, Recycling Milk Packets, How To Reuse Plastic Milk Packets, Ways To Reuse Plastic Milk Packets
Milk packets diy ideas

Milk Packets Diy Ideas: हम सब के घर में रोजाना दूध का पैकेट तो आता ही है लेकिन उसमें से दूध निकालने के बाद हम खाली पैकेट को बेकार समझकर फेंक देते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि घर में दूध के खाली पैकेट रखकर हम क्या कर सकते हैं। दूध का खाली पैकेट बहुत काम की चीज है, इसका इस्तेमाल कई घरेलू कामों में किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि दूध के खाली पैकेट से क्या बनाया जा सकता है।

दूध के खाली पैकेट से बनाएं ये चीजें

कॉपी-बुक कवर-दूध का पैकेट मजबूत होता है इसलिए आप दूध के पैकेट से कॉपी-किताब का कवर बना सकते हैं। इसके लिए आपको 4-5 दिन दूध के पैकेटस को इकट्ठा करने पड़ेंगे। इसके बाद इन पैकेट्स को कॉपी के साइज के अनुसार टेप या गोंद की मदद से जोड़ लें। इसके बाद कॉपी या किताब पर कवर लगाएं। ऐसा करने से दूध के पैकेट का भी इस्तेमाल हो जाता है और कवर खरीदने के पैसे भी बच जाते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  Home Decoration Ideas: बंद या खराब घड़ी को न समझे बेकार, ऐसे बनाएं घर के सजावट का सामान

चटाई- आप चाहें तो दूध के खाली पैकेट की मदद से चटाई भी बना सकते हैं। चटाई बनाने के लिए आपको कई दिनों तक दूध के खाली पैकेट इकट्ठा करने होंगे। इसके बाद इन पैकेट्स को टेप की मदद से आपस में जोड़ लें। आपकी चटाई तैयार है। अब आप इस चटाई का इस्तेमाल छत पर बिछाने के साथ-साथ बिस्तर पर खाना खाते समय भी कर सकते हैं। इसे कहते हैं फुल पैसा वसूल।

---विज्ञापन---

पौधे लगाएं- अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो अब आपको इसके लिए बाजार से गमले खरीदने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो दूध के खाली पैकेट में भी पौधे लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बस दूध के पैकेट को एक तरफ से पूरा काट देना है और उसमें मिट्टी डालकर पौधा लगाना है। ऐसा करने से आप गमले के पैसे बचा लेंगे।

HISTORY

Edited By

Mahak Singh

First published on: Sep 16, 2023 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें