---विज्ञापन---

Perfect Dosa बनाने से लेकर तेल की बचत करने तक के ये 5 Kitchen Hacks हैं यूजफुल

Kitchen Hacks : महिलाओं का ज्यादातर समय किचन में ही बीतता है। अगर आप वर्किंग वुमेन हैं तो ऐसे में ना चाहते हुए भी दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए आज हम आपको 5 ऐसे किचन हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर घंटों का काम आपका मिनटों में हो जाएगा।

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 22, 2024 17:09
Share :

Kitchen Hacks: घरेलू महिलाओं को सबसे ज्यादा समय किचन का काम करने में लगता है। अगर आप वर्किंग वुमेन हैं तो ऐसे में आपको दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है। पहले ऑफिस का काम करना पड़ता हैं और फिर घर का। इसमें दिन का आधे से ज्यादा समय निकल जाता है, जिसके बाद किचन का काम करने का तो मन ही नहीं करता। अगर आपको भी ऐसी ही परेशानियों से जूझना पड़ता है तो ऐसे में कुछ किचन हैक्स आपके बहुत काम आने वाले हैं।

आज हम आपको 5 सिंपल किचन हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके किचन के काम को आसान बना देंगे। इसके अलावा इससे आपका समय भी बचेगा। साथ ही आपका काम समय से पहले हो जाएगा।

---विज्ञापन---

गोल डोसा

अगर आप डोसा खाने के शौकीन हैं, लेकिन आपसे गोल डोसा नहीं बनता है। तो ऐसे में हम आपको एक ऐसी है हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से डोसा बना पाएंगे। इसके लिए सबसे पहले एक पैन में डोसे का पेस्ट डालें, फिर एक लकड़ी लें और उसे बीच में से तोड़ दें। इसके बाद उस लकड़ी को 2 से 3 बार डोसे के ऊपर गोल-गोल घुमा दें। इससे आासानी से गोल डोसा बन जाएगा।

---विज्ञापन---

बोतल में भरें तेल

बोतल में तेल डालते हुए अक्सर वो बाहर गिर जाता है। इसके लिए बोतल में पहले एक स्टिक डाल लें फिर उसके सहारे तेल भरें। इससे आसानी से बोतल में तेल भर जाएगा।

फ्रिज ऑर्गेनाइज टिप्स

अगर आपके फ्रिज में प्लेट रखने की जगह नहीं है, तो आज हम आपको एक ऐसी हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से कम जगह में भी आप ज्यादा सामान रख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बोतल लें और उसे 4 हिस्सों में काट लें। इसके बाद फ्रिज में पहले एक प्लेट रखें फिर उसके ऊपर बोतल का हिस्सा। ऐसे कम जगह में भी आप ज्यादा सामान रख सकते हैं।

शहद

अगर चम्मच से शहद निकालते समय थोड़ा सा शहद चम्मच में ही चिपका रह जाता है, तो इसके लिए आप सबसे पहले चम्मच पर थोड़ा सा तेल लगा लें। इससे शहद चम्मच पर नहीं चिपकेगा।

गोल रोटी बनाएं

अगर रोटी बेलते समय आटा बार-बार बेलन पर चिपक जाता है, तो ऐसे में आप आटे के ऊपर पन्नी बिछा सकते हैं। इससे बेलन पर आटा नहीं चिपकेगा और रोटी भी आसानी से बन जाएगी।

ये भी पढ़ें- सोने की बार‍िश देख पागल हुए बाराती, खाने की प्लेट छोड़ लूटने लगे सोना, वीडियो हुई वायरल

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Feb 22, 2024 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें