---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

10 साल के बच्चे ने Amitabh Bachchan को भी करा दिया चुप, अगर आपके बच्चे का भी है बुरा व्यवहार तो ऐसे सुधारें यह आदत

KBC 17 Viral Video: बहुत से बच्चे दूसरों से बुरी तरह से बात करते हैं या उनका सम्मान नहीं करते हैं जिस चलते खरी खोटी माता-पिता को सुननी पड़ जाती है. ऐसे में यहां जानिए पैरेंट्स किस तरह समय रहते बच्चे की इस बुरी आदत को छुड़वा सकते हैं.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 13, 2025 17:30
Amitabh Bachchan KBC
बच्चे का व्यवहार कैसे सुधारें माता-पिता?

Parenting: माता-पिता की पूरी कोशिश रहती है कि उनके बच्चों की लोग तारीफ करें और कहें कि यह परिवार के संस्कार ही हैं जो बच्चे को एक अच्छा इंसान बना रहे हैं. लेकिन, कई बार स्थिति बिल्कुल उलट हो जाती है. बच्चा दूसरों के सामने इस तरह व्यवहार करने लगता है कि लोग उसे बदतमीज कहने लगते हैं और माता-पिता की परवरिश को दोष देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ कौन बनेगा करोड़पति 17 जूनियर (KBC 17 Junior) शो में जब हॉट सीट पर बैठे बच्चे के व्यवहार ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक को चौंका दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें 10 साल के इशित को ओवरकोंफिडेंट होते हुए देखा जा सकता है. वह ना सिर्फ सामने बैठे बिग बी की बातें काट रहा था बल्कि लगभग चीखते हुए अपनी बात कह रहा था. सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्चे के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई और परवरिश पर भी सवाल उठा दिए. ऐसे में अगर आपका बच्चा भी आपकी बात बिल्कुल नहीं सुनता है या फिर दूसरों से गलत व्यवहार करता है तो यहां जानिए किस तरह आप उसकी इस बुरी आदत को सुधार सकते हैं.

किस तरह सुधारें बच्चे का बुरा व्यवहार

बच्चे को गुड और बैड मैनर्स के बारे में बताएं

---विज्ञापन---

बच्चे को बताएं कि अच्छे और बुरे व्यवहार (Bad Manners) में क्या फर्क होता है. गुड और बैड मैनर्स के बारे में बताने पर ही उसे यह समझ आने लगेगा कि उसका व्यवहार सही है या नहीं.

यह भी पढ़ें – Parenting Tips: लाडली का कान छिदवाना चाहते हैं? डॉक्टर ने बताई सही उम्र

---विज्ञापन---

रुककर सोचने के लिए कहें

यह आदत तो बड़ों की भी होती है कि वे अक्सर कुछ भी बोलने से पहले सोचते नहीं हैं और बाद में पछताने लगते हैं. इसीलिए कम उम्र से ही बच्चे को यह समझाना जरूरी है कि जब वह कुछ बोलने जाता है तो एक बार रुककर सोच ले और फिर कहे. बिना सोचे-समझे कही गई बातें सामने वाले व्यक्ति को बुरी भी लग सकती हैं.

बच्चे को बताएं परिणाम

बच्चे को यह समझाना जरूरी है कि उसके बुरे व्यवहार का परिणाम क्या होगा. उसे बताएं कि उसके ही जान पहचान के लोग उससे बात करना बंद कर देंगे या फिर दूसरे बच्चे उसके साथ खेलेंगे नहीं.

सोशल स्किल्स पर करें काम

बच्चे की सोशल स्किल्स (Social Skills) पर काम किया जाना जरूरी है. बच्चे को बताएं कि किसी से बात करने का सही तरीका क्या है. इससे बच्चे को अंदाजा लगेगा कि उसे कहां पर क्या बोलना चाहिए और कहां पर क्या नहीं कहना चाहिए.

यह भी पढ़ें – आपको कैसे पता चलेगा कि यह प्यार है या जुनून? रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने कहा ये 10 साइन बताते हैं आपको लव है या ऑब्सेशन

First published on: Oct 13, 2025 05:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.