Karwa Chauth Looks: करवा चौथ पर महिलाएं पूरे मन से साजन के लिए सजती हैं. स्टाइलिश कपड़े पहने जाते हैं, एक से बढ़कर एक जूलरी कैरी करती हैं और सिर से लेकर पांव तक शायद ही लुक में कोई कमी रहती है. लेकिन, दिक्कत होती है तो मेकअप के सेट होने की. दोपहर पूजा से 2-3 घंटे पहले से महिलाएं तैयार होने लगती हैं और सीधा पूजा खत्म करके रात में ही टचअप का टाइम मिलता है. इससे पहले मन में बस यही रहता है कि मेकअप (Makeup) पिघलने ना लगे या फिर केकी ना लगे, मेकअप की पपड़ियां ना उतरें और वो ऑक्सीडाइज ना दिखे. अगर आप भी इसी चिंता में हैं तो चलिए आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनसे करवाचौथ का मेकअप घंटों तक टिका रहेगा और मेकअप बेस ऐसा लगेगा जैसे बस अभी-अभी फ्रेश लगाया हो.
करवा चौथ पर इस तरह करें मेकअप सेट
- करवा चौथ पर मेकअप चेहरे पर टिका रहे इसके लिए सबसे पहले जरूरी है स्किन को सही तरह से क्लेंज करना. इसके लिए अपने चेहरे को धोने के बाद अच्छे से मॉइश्चराइजर लगाएं. मॉइश्चराइजर नहीं लगाएंगी और स्किन ड्राई रहेगी तो इससे मेकअप भी ठीक तरह से सेट नहीं हो सकेगा.
- प्राइमर जरूर लगाएं. प्राइमर लगाने पर स्किन का टेक्सचर सॉफ्ट हो जाता है. स्किन का टेक्सचर मुलायम हो जाए तो चेहरा निखरा और खिला-खिला नजर आता है. प्राइमर के बाद मेकअप लगाने पर ज्यादा देर टिकता है.
- लाइट बेस चुनें. अगर आपका बेस (Makeup Base) ज्यादा मोटा होगा तो मेकअप उतना ही ज्यादा केकी नजर आएगा. अगर आप फाउंडेशन ज्यादा लगा लेंगी तो इससे मेकअप ऑक्सीडाइज भी हो सकता है. इसीलिए लाइट मेकअप के लिए बीबी क्रीम या सीसी क्रीम चुनी जा सकती है.
- मेकअप बेस के तौर पर सिर्फ कंसीलर चुन सकती हैं. होंठों के किनारों पर या आंखों और माथे के आस-पास कंसीलर लगाकर ब्लैंड करें और फिर मेकअप करें. इससे मेकअप लाइट और डुई दिखता है.
- ब्लश ज्यादा देर तक टिके इसके लिए लिक्विड ब्लश लगा सकती हैं. लिक्विड ब्लश के ऊपर पाउडर ब्लश लगाया जाए तो यह और लॉन्ग लांस्टिंग हो जाता है.
- लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम जरूर लगाएं. हाइड्रेटेड होंठों पर लिपस्टिक अच्छी दिखती है और जल्दी हटती भी नहीं है.
- इस बात का खास ध्यान रखें कि मेकअप प्रोडक्ट्स आपके स्किन टाइप के अनुसार ही हों. ऑयली स्किन पर पाउडर वाले और ड्राई स्किन पर लिक्विड मेकअप प्रोडक्ट्स ज्यादा बेहतर तरह से काम करते हैं.
- आखिर में अपने मेकअप को आप मेकअप फिक्सर से सेट कर सकती हैं. मेकअप फिक्सर के अलावा कॉम्पैक्ट पाउडर से मेकअप सेट किया जा सकता है. ब्राउज को सेट करना ना भूलें.
यह भी पढ़ें – Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर सेलेब्रिटीज की तरह साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं आप, रॉयल दिखेगा आपका लुक