---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Independence Day Outfit Ideas: Confused हैं 15 अगस्त के ड्रेस को लेकर? ये रही परफेक्ट लुक्स की लिस्ट

इंडिपेंडेंस डे पर ऑफिस में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें सभी लोग पूरी सजधज के साथ शामिल होते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से हैं और सोच रही हैं कि ऑफिस में 15 अगस्त के दिन क्या पहनें,तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग और स्टाइलिश लुक्स जिन्हें अपनाकर आप इस खास दिन पर सबका ध्यान खींच सकती हैं। साथ ही अपने लुक से देशभक्ति के साथ स्टाइल का जलवा भी बिखेर सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 9, 2025 11:40

Independence Day Outfit Ideas: हर साल 15 अगस्त को हम आजादी का पर्व गर्व और सम्मान के साथ मनाते हैं। जब यह दिन ऑफिस में मनाया जाता है, तो उसमें एक अलग ही उमंग और देशभक्ति की भावना देखने को मिलती है। ऐसे अवसर पर सिर्फ तिरंगा फहराना ही नहीं, बल्कि अपने पहनावे से भी भारतीय संस्कृति और आज़ादी के गौरव को दर्शाना एक शानदार सोच मानी जाती है।

अगर आप भी यह सोचकर कन्फ्यूज हैं कि इस दिन ऑफिस में क्या पहनें, तो घबराइए नहीं आगे जानिए कुछ बेस्ट ड्रेस आइडियाज जो स्वतंत्रता दिवस पर आपको स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक देंगे।

---विज्ञापन---

इंडियन फ्लैग कलर दुपट्टा

Image source Pinterest

सफेद कुर्ते के साथ केसरिया, सफेद और हरे रंगों वाला दुपट्टा पहनना एक सिंपल लेकिन बेहद आकर्षक विकल्प है। यह आपको ट्रेडिशनल और फेस्टिव दोनों लुक देगा।

फ्लैग कलर सूट

Image source Pinterest

तिरंगे रंगों से मेल खाता सूट पहनकर आप अपने लुक में देशभक्ति की झलक ला सकती हैं। यह ऑफिस के लिए एकदम सही और सभ्य पहनावा है।

---विज्ञापन---

फ्लैग कलर साड़ी

Image source Pinterest

सफेद बेस पर केसरिया बॉर्डर और हरे रंग की पल्लू वाली साड़ी एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो साड़ी पहनना पसंद करती हैं।

ये भी पढे़ं- Styling Tips: तुलसी की साड़ियों से लीजिए फैशन इंस्पिरेशन, हर मौके के लिए एकदम परफेक्ट

व्हाइट सूट विद ग्रीन दुपट्टा

Image source Pinterest

सफेद सूट को हरे दुपट्टे और केसरिया एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करें। यह शालीन, सुंदर और ऑफिस के लिए एकदम बेस्ट लुक है।

ट्राई-कलर स्कर्ट एंड कुर्ती-दुपट्टा सेट

Image source Pinterest

अगर आप कुछ नया और ट्रेंडी ट्राय करना चाहती हैं तो तिरंगे रंगों की स्कर्ट, सिंपल कुर्ती और मैचिंग दुपट्टा एक स्टाइलिश और फेस्टिव कॉम्बो रहेगा।

ये भी पढे़ं- Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर भाईयों के लिए फैशन गाइड, कुर्ता स्टाइल्स जो सबको भा जाएं

First published on: Aug 09, 2025 11:40 AM

संबंधित खबरें