---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Daily Hygiene Tips: टूथब्रश और तकिए को कब-कब बदलें? जानें कितने दिन में जरूरी है इनको बदलना

Daily Use Items Replacement: ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस बात से एकदम अनजान रहते हैं कि रोजाना इस्तेमाल हो रही चीजों को कब और कैसे बदलना चाहिए. अगर आप भी इस बात को लेकर सोच में रहते हैं तो आइए जानते हैं कि आपको अपनी रोजाना इस्तेमाल हो रही चीजों को कब बदलना चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 15, 2025 14:29
Daily Hygine Tips
जानें कितने दिन में जरूरी है इन चीजों का बदलना . Image Source Freepik

Health And Hygiene: हममें से कई लोग इस बात से बिल्कुल अनजान रहते हैं कि रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों को कब और क्यों बदलना जरूरी होता है. अक्सर हम इन्हें महीनों या सालों तक बिना सोचे-समझे इस्तेमाल करते रहते हैं, जिससे हमारी सेहत और हाइजीन पर असर पड़ सकता है. अगर आप भी इस उलझन में रहते हैं कि कौन-सी चीज को कितने समय बाद बदलना चाहिए, तो आइए जान लेते हैं इन रोजमर्रा की जरूरी चीजों का सही बदलने का समय.

हाइजीन टिप्स | Hygiene Tips

तकिए

तकिए में रोजाना पसीना, धूल, बाल और त्वचा कोशिकाएं जमा होती रहती हैं. समय के साथ इनमें बैक्टीरिया और डस्ट माइट्स बढ़ने लगते हैं, जो एलर्जी, स्किन प्रॉब्लम और गर्दन के दर्द की वजह बन सकते हैं. इसलिए साल में एक बार तकिया बदल देने से नींद की क्वालिटी और हाइजीन दोनों बेहतर रहती है.

---विज्ञापन---

फ्राइंग पैन

फ्राइंग पैन की नॉन-स्टिक कोटिंग समय के साथ घिसने लगती है. अगर यह कोटिंग टूटने लगे तो खाना उसमें चिपकने लगता है और कभी-कभी कोटिंग के छोटे कण भी खाने में मिल सकते हैं, जो सेहत के लिए ठीक नहीं. इसलिए हर 3 साल में फ्राइंग पैन को बदलना सबसे सुरक्षित और बेहतर विकल्प है.

बेड का गद्दा

गद्दा आपकी नींद की क्वालिटी पर सीधा असर डालता है, लेकिन इसे बदलने को लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. 7–8 साल पुराने गद्दे में धूल, डस्ट माइट्स, पसीना और बदबू जमा हो जाती है, जिससे एलर्जी और बैक पेन हो सकता है. इसलिए हर 7 साल में एक बार गद्दा बदलना हेल्थ, कम्फर्ट और अच्छी नींद के लिए बेहद जरूरी है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Winter Bathing Tips: नहाते समय अपनाएं ये 2 आसान ट्रिक्स, बॉडी की खुजली होगी गायब

किचन स्पंज

अगर आप किचन में यूज हो रहे स्पंज को काफी महीनों तक इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए बहुत ही खराब साबित हो सकता है. आपको किचन स्पंज को हफ्ते में एक बार जरूर बदलना चाहिए.

टूथब्रश

ऐसे बहुत से लोग हैं जो टूथब्रश को साल भर इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आपको हर तीन महीने में टूथब्रश को बदल देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सर्दी का राजा कौन सा फल है? ठंड में बीमारियों को दूर रखेगा यह Fruit

First published on: Nov 15, 2025 02:29 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.