---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

दाल के कंटेनर में हो गए हैं कीड़े? तुरंत करें ये 4 काम, घंटों नहीं करनी पड़ेगी मेहनत

Utensils Storage Hacks: कई बार दाल में रखे-रखे कीड़े होने लगते हैं, जिसे साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि दाल को सही तरीके से स्टोर किया जाए, ताकि इसे लंबे समय तक फ्रेश रखा जा सके.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shadma Muskan Updated: Nov 25, 2025 14:54
Utensils Storage
दाल को स्टोर करने के हैक्स- Image Credit-Freepik

Kitchen Utensils Storage Containers: इस मौसम में नमी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से किचन में रखा सामान खराब होने लगता है. अगर सामान सही तरह से स्टोर नहीं किया जाए तो इसमें घुन लगने लगते हैं. घुन अक्सर दालों के कंटेनर में पैदा होते हैं, जिससे दाल जल्दी खराब होने लगती है. कई बार इसे साफ करने में परेशानी होती है और घंटों लग जाते हैं. ऐसे में अगर समय रहते सही तरीके अपनाए जाएं, तो दाल को खराब होने से बचाया जा सकता है और कंटेनर को भी आसानी से साफ किया जा सकता है. इस लेख में हम आपको दाल से कीड़े हटाने के आसान हैक्स बताएंगे.

इसे भी पढ़ें- पानी गर्म करने के लिए इस्तेमाल करते हैं इमर्शन रॉड? ध्यान रखें ये 5 बातें, वरना हो सकती है दिक्कत

---विज्ञापन---

दाल से कीड़े निकालने के हैक्स | Tips To Remove Insects From Dal

धूप में रखें- धूप में रखने से कीड़े खत्म हो जाते हैं और दोबारा पैदा नहीं होते. धूप की गर्मी से कंटेनर की नमी खत्म हो जाती है और दाल सूख जाती है. इससे दाल को लंबे वक्त तक स्टोर किया जा सकता है.
कंटेनर को साफ करें- आप दाल को निकालकर कंटेनर को भी साफ कर सकते हैं. कई बार दाल का कंटेनर गंदा होता है और गंदगी की वजह से घुन हो जाते हैं. इसलिए नमक के पानी से कंटेनर को साफ करें.
लहसुन की कलियां इस्तेमाल करें- दाल को स्टोर करते वक्त अगर लहसुन की कलियां डाल दी जाएं तो कीड़े पैदा नहीं होते हैं. अगर आप लहसुन नहीं खाते हैं तो दाल के डिब्बे में 4 तेजपत्ते डाल सकते हैं.  
फ्रिज में रखें- दाल को लंबे वक्त तक स्टोर करने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करें. फ्रिज में रखने से दाल फ्रेश रहती है और कीड़े भी नहीं लगते. बेहतर है कि आप कंटेनर को फ्रीज में रख सकते हैं. 

दाल को कीड़े से कैसे दूर रखें?

अगर दाल को कीड़े से दूर रखना चाहते हैं तो हींग का इस्तेमाल करें. हींग की पोटली की मदद से कीड़ों को दाल से दूर रखा जा सकता है. इसके लिए आपको एक कपड़े में हींग को डालकर बांधना होगा और कंटेनर में डालकर रखना होगा.

---विज्ञापन---

दाल को स्टोर करने का तरीका

दाल को सही तरीके से स्टोर किया जाए तो घुन लगने से बचाया जा सकता है. इसके लिए आप शीशे का कंटेनर इस्तेमाल कर सकते हैं. शीशे का कंटेनर दाल में नमी पैदा नहीं होने देगा और दाल लंबे वक्त तक फ्रेश रहेगी. 

इसे भी पढ़ें- झड़ते बालों से हैं परेशान? रोजाना करें इस एक नेचुरल ड्रिंक का सेवन, Hair Loss हो जाएगा बंद

First published on: Nov 25, 2025 02:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.