---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Cleaning Tips: गंदे किचन टॉवल को बनाएं एकदम नया, बस अपनाएं ये 3 आसान टिप्स

अक्सर आजकल सभी महिलाएं अपने किचन में किचन टॉवल या कपड़ा जरूर रखती हैं, जिससे वे सफाई करती हैं। अगर आप भी अपने किचन टॉवल को रखते हैं और वह काफी गंदा हो चुका है, तो आइए जानते हैं एक ऐसे टिप के बारे में जिससे आप गंदे किचन टॉवल को एकदम नया जैसा बना सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 18, 2025 11:19

Cleaning Tips: हर घर की रसोई में किचन टॉवल का इस्तेमाल रोज होता है चाहे हाथ पोंछने हों, बर्तन सुखाने हों या फिर गैस साफ करनी हो। लेकिन समय के साथ ये टॉवल इतने गंदे और दागदार हो जाते हैं कि कई लोग इन्हें फेंकना ही बेहतर समझते हैं। खासकर जब उन पर तेल, मसाले या हल्दी के दाग लग जाते हैं, तो उन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी ऐसा करने वाली हैं, तो एक बार रुक जाइए किचन टॉवल को नया जैसा चमकदार बनाने का एक आसान तरीका अपनाकर आप उसे फिर से इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं एक सरल और असरदार उपाय।

बेकिंग सोडा में टॉवल को उबालें

गंदी किचन टॉवल को नया जैसा बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी लें और उसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब इसमें गंदा किचन टॉवल डालकर 10-15 मिनट तक उबालें। यह तरीका टॉवल के दागों को ढीला करता है और उसमें जमी चिकनाई को भी हटा देता है। इसके साथ ही कपड़ें से आने वाली स्मेल को भी दूर करने में मदद करता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Cleaning Tips: त्योहारों से पहले बस 5 मिनट में चमकाएं भगवान की मूर्तियां, वो भी बिना पितांबरी के

टॉवल को अच्छी तरह सुखाएं

जब किचन टॉवल अच्छे से उबालने के बाद टॉवल को ठंडे पानी से धो लें और अच्छी तरह निचोड़कर धूप में सुखा लें। धूप में सुखाने से बैक्टीरिया और बदबू भी खत्म हो जाती है, जिससे टॉवल साफ और ताजा महसूस होता है।

---विज्ञापन---

नींबू और नमक से करें आखिरी सफाई

इसके साथ ही अगर किचन टॉवल पर कुछ दाग फिर भी बचे हों, तो टॉवल पर थोड़ा नींबू का रस और नमक रगड़ें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद धोने से टॉवल पूरी तरह साफ हो जाएगा और उसमें ताजगी भी बनी रहेगी।

आप इस उपाय को हफ्ते में एक बार जरूर अजमाएं। जिससे आपके किचन टॉवन नए जैसे बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें- kitchen Tips: ऑफिस के साथ किचन भी मैनेज करना है? तो ये ट्रिक्स आपकी लाइफ बदल देंगे

First published on: Aug 17, 2025 01:05 PM

संबंधित खबरें