---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Skin Care: स्किन पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो, बस घर पर बना लें ये उबटन, हफ्तेभर चमकता दिखेगा चेहरा

Homemade Mask: आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी स्किन पर ग्लो चाहते हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो तरह-तरह के उपायों का सहारा लेते नजर आते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि आप कैसे घरेलू उबटन से सुंदर त्वचा पा सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 3, 2025 15:23
Homemade Face Ubtan for glowing skin
उबटन से निखरेगा आपका चेहरा, जानें कैसे. Image Source Freepik

Homemade Face Ubtan: आजकल बहुत से लोग ग्लोइंग (Glowing Skin) त्वचा तो चाहते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ भी नहीं करते. वहीं कुछ लोग स्किन पर तरह-तरह की चीजें लगाते रहते हैं, जिससे त्वचा सुंदर होने के बजाय खराब हो जाती है. अगर आप भी अपनी स्किन को सुंदर और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, वह भी बिना किसी केमिकल (Chemical) या महंगे उपायों के तो आइए जानते हैं एक ऐसे होममेड उबटन के बारे में जिसे आप एक बार बनाकर पूरे महीने तक स्टोर कर सकते हैं और हफ्तेभर में ही सुंदर और चमकदार त्वचा पा सकते हैं.

होममेड फेस उबटन | Homemade Face Ubtan

उबटन बनाने के लिए सामिग्री

  • हल्दी
  • मसूर दाल
  • हरी मूंग दाल
  • चावल
  • कॉफी
  • चीनी
  • फिटकरी

ये भी पढ़ें- चेहरे के मुहांसों को दूर करने के लिए तुरंत बनाकर लगा लें यह फेस पैक, दाग-धब्बे भी हो जाएंगे कम

---विज्ञापन---

इस तरह बनाएं होममेड उबटन

अगर आप स्किन को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग और सुंदर बनाना चाहते हैं तो इस उबटन को जरूर ट्राय करें. इसके लिए आपको हल्दी, मसूर दाल, हरी मूंग दाल, चावल, कॉफी, चीनी और फिटकरी सभी की बराबर मात्रा में जरूरत होगी. अब इन सभी सामग्री को गरम तवे पर हल्का रोस्ट करें. जब यह हल्का भुन जाए, तो इसे मिक्सी में पीस लें. पाउडर बन जाने के बाद इसमें कॉफी और चीनी डालें और फिटकरी का छोटा-सा टुकड़ा मिलाएं. अब यह उबटन पाउडर तैयार है. आप चाहें तो इसको एयर टाइट कंटेनंर में स्टोर भी कर सकते हैं.

इस पाउडर को स्टोर कर लें और जब भी इस्तेमाल करना हो, थोड़ी मात्रा में पाउडर लें और उसमें दही, दूध या पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इसे चेहरे या त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें. जब उबटन सूख जाए, तो हल्के हाथों से स्किन को साफ पानी से वॉश करें. इस तरह आपकी त्वचा दिखेगी और महसूस होगी एकदम साफ, सुंदर और चमकदार. आप इस उबटन का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं और नेचुरल ग्लो पा सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Skin Care: चेहरे पर लगा लें यह रस, 2 हफ्तों में ही आ जाएगा त्वचा पर निखार

First published on: Oct 03, 2025 03:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.