Home Hacks: अक्सर लोग घरों में केमिकल वाले सफाई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। अगर आप भी अपने घर को नेचुरल प्रोडक्ट्स से चमकाना चाहते हैं तो ये कुछ घरेलू सफाई हैक्स आपके बहुत काम आ सकते हैं। इन उपायों से आप बाथरूम, किचन, फ्लोर, कांच और फर्नीचर की सफाई बहुत ही असरदार तरीके से कर सकते हैं। ये न केवल सफाई में फायदेमंद होंगे बल्कि घर के लिए भी हेल्दी विकल्प साबित होंगे। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय।
कांच की सफाई के लिए सिरका
अगर आपको घर में कांच या शीशे की सफाई करनी है तो सिरका एक बेहतरीन विकल्प है। यह कांच को चमकाने और धुंधला या गंदा होने से बचाने में बेहद असरदार है। पानी में थोड़ा सिरका मिलाकर स्प्रे करें और फिर सूती कपड़े से पोंछ लें। इससे शीशा एकदम साफ और चमकदार हो जाएगा।
कारपेट की सफाई के लिए बेकिंग सोडा
कार्पेट जल्दी गंदे हो जाते हैं और इनमें बदबू भी आ सकती है। बेकिंग सोडा इसमें मददगार होता है क्योंकि यह दाग और दुर्गंध को हटाता है। बेकिंग सोडा को कार्पेट पर छिड़कें, 15-20 मिनट तक छोड़ दें और फिर वैक्यूम करें। कार्पेट साफ और फ्रेश हो जाएगा।
जंग हटाने के लिए नमक और नींबू
घर के पुराने लोहे के सामान में जंग लगना आम बात है। नमक और नींबू का मिश्रण जंग हटाने में बहुत कारगर होता है। जंग लगे हिस्से पर नमक छिड़कें और ऊपर से नींबू का रस डालें। कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर स्क्रबर से रगड़ें। जंग साफ हो जाएगा।
लकड़ी के फर्नीचर के लिए नारियल तेल
लकड़ी के फर्नीचर पर धूल और दाग आसानी से दिखते हैं। नारियल तेल से फर्नीचर को न सिर्फ साफ किया जा सकता है बल्कि वह नई चमक भी पाता है। एक साफ सूती कपड़े में नारियल तेल लगाएं और हल्के हाथों से फर्नीचर पर मसाज करें। फर्नीचर चमकने लगेगा।
बाथरूम के दाग-धब्बों के लिए टूथपेस्ट
टूथपेस्ट बाथरूम की सफाई के लिए भी बेहद कारगर होता है। सिंक, टब या टॉयलेट पर टूथपेस्ट लगाएं और ब्रश की मदद से रगड़ें। फिर पानी से धो लें दाग-धब्बे साफ हो जाएंगे और सतह चमक उठेगी।
ये भी पढ़ें- राखी सेलेक्ट करने से पहले चुनें Mehndi Design, हाथों में रचेगा नया लुक