---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Home Hacks: मुरझाए धनिए को बनाएं फिर से हरा-भरा, अपनाएं ये आसान तरीका

धनिया पत्ते से तो हर कोई वाकिफ होगा, सब्जी के टेस्ट में जान डालने से लेकर खाने की सुंदरता बढ़ाने तक धनिया पत्ता अहम भूमिका निभाता है। लेकिन मौसम चाहे गर्मी हो या सर्दी, अक्सर धनिया पत्ता बहुत जल्दी खराब होने लगता है। अगर आप भी इस चीज से परेशान हैं और चाहते हैं कि धनिया पत्ता लम्बे समय तक फ्रेश बना रहे तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jun 25, 2025 20:55

Home Hacks: धनिया पत्ते तो हर किसी घर में आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन बहुत से लोग इस चीज से परेशान होते हैं कि यह काफी जल्दी खराब हो जाता है। अगर आपके पास रखा हुआ धनिया मुरझा गया है या सूखने लगा है तो उसे फेंकने की जरूरत नहीं है। बस थोड़ी सी देखभाल और कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप बेकार हो चुके धनिए के पत्तों को फिर से ताजा और हरा-भरा बना सकते हैं। यह नुस्खे न सिर्फ धनिए को लंबे समय तक ताजा रखते हैं बल्कि आपके पैसे की भी बचत करते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ असरदार तरीके जिनसे आप अपने पुराने धनिए को नया रूप दे सकते हैं।

एयरटाइट कंटेनर में रखें

धनिए के पत्तों को अच्छे से धोकर सुखा लें और फिर किसी एयरटाइट कंटेनर में बंद करके फ्रिज में रखें। इससे आपके धनिया पत्तियां खराब नहीं होंगी इसके साथ ही पत्तियों में नमी नहीं जाएगी और वे लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे।

---विज्ञापन---

ग्लास जार में पानी के साथ रखें

Image Source Freepik

धनिए की डंडियों को पानी से भरे एक ग्लास जार या बोतल में खड़ा कर दें, जैसे फूलों को रखते हैं। ऊपर से पत्तों को हल्के कपड़े से ढक दें और फ्रिज में रखें। इससे पत्ते मुरझाएंगे नहीं और हरे-भरे बने रहेंगे तथा जल्दी खराब भी नहीं होंगे।

---विज्ञापन---

नम कपड़े में लपेटकर रखें

धनिए को धोकर हल्का सुखा लें और फिर गीले (नम) सूती कपड़े या पेपर टॉवल में लपेटकर किसी डिब्बे में रखें। यह तरीका धनिए को ताजा और फ्रेश बनाए रखता है, इसके साथ ही बेहद असरदार है।

आइस ट्रे में फ्रिज करें

Image Source Freepik

धनिए को काटकर आइस क्यूब ट्रे में रखें और उसमें थोड़ा पानी डालकर फ्रीज कर दें। जब जरूरत हो, एक क्यूब निकालें और इस्तेमाल करें। यह तरीका धनिए को महीनों तक सुरक्षित और फ्रेश रखता है।

जिपर बैग में सूखा स्टोर करें

धनिया पत्तियों को धोकर और अच्छे से सुखा लें। अब धनिए को जिप लॉक बैग में बंद करके फ्रीजर में रखें। इस तरीके से भी धनिए की ताजगी बनी रहती है।

ये भी पढ़ें- घर की रसोई में छुपा है बेली फैट का इलाज, डाइट में शामिल करें ये सब्जियां?

 

First published on: Jun 25, 2025 08:55 PM

संबंधित खबरें