Holi Hair Care Pre Tips: होली को बस 7 दिन ही बचे हैं, होली हमारी भारतीय संस्कृति का रंग-बिरंगा त्योहार है, जिसे दुनियाभर में लोग खुशी और रंगों के साथ मनाते हैं। ऐसे में हर कोई अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। कोई अपने लिए कपड़े खरीद रहा है, तो कोई स्किन केयर पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बालों का भी बेहद ध्यान रखें, माना जाता है होली के बाद बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं। इससे बचने के लिए पहले से ही सही देखभाल करना जरूरी है ताकि होली के केमिकल वाले गुलाल से आपके बालों और स्कैल्प को डैमेज न हो सके। चलिए, आपको बताते हैं कुछ 7 टिप्स, जिनसे आप अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं।
1. बालों में तेल लगाएं
होली खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से तेल लगाना बहुत जरूरी है। आप अपने बालों में नारियल तेल, जैतून का तेल, बादाम तेल या अरंडी का तेल रंग खेलने से पहले इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों में तेल लगाने से रंगों को धोना भी आसान हो जाता है और बालों की नमी बरकरार रहती है, साथ ही ये तेल आपके बालों को खराब होने से बचाएंगे।

Image Source: Freepik
2. बालों को खुला न छोड़ें
खुले बालों में रंग जल्दी चिपकता है और बाल ज्यादा उलझ जाते हैं। इससे बाल कमजोर हो जाते हैं। इसलिए होली खेलने से पहले बालों की चोटी या जुड़ा बना लें। साथ ही अगर आपके बाल छोटे हैं, तो उन्हें क्लिप से अच्छे से सेट कर लें।

Image Source: Freepik
3. कैप या स्कार्फ पहनें
अगर आप होली खेलते समय बालों को पूरी तरह से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो कैप, दुपट्टा या स्कार्फ का इस्तेमाल करें। खासतौर पर हल्के और डैमेज बालों के लिए यह तरीका बहुत कारगर होता है।

Image Source: Freepik
4. केमिकल वाले रंगों से बचें
अगर संभव हो, तो ऑर्गेनिक या हर्बल रंगों से होली खेलें। इनमें केमिकल नहीं होते और ये बालों के लिए कम नुकसानदायक होते हैं। केमिकल वाले रंग बालों की जड़ों को कमजोर कर देते हैं, जिससे बाल झड़ने लगते हैं।

Image Source: Freepik
5. बालों की हाइड्रेशन को बनाए रखें
बालों को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है, खासकर होली से पहले और बाद में भी। आप इसके लिए घर पर हेयर मास्क बना सकते हैं और होली से पहले एक बार जरूर अप्लाई कर सकते हैं। इससे केमिकल कलर का असर बालों पर नहीं होगा।

Image Source: Freepik
6. मसाज करें
होली से कुछ हफ्ते पहले तेल से स्कैल्प की मसाज करें। यह बालों को मजबूत बनाएगा और रंगों से होने वाले नुकसान को कम करेगा। इससे बालों में एक लेयर भी बन जाएगी, जिसकी वजह से पक्के रंग का असर बालों पर कम चढ़ेगा।

Image Source: Freepik
7. डीप कंडीशनिंग करें

Image Source: Freepik
अभी होली में हफ्ते भर का समय है। ऐसे में बालों को डीप कंडीशनिंग दें ताकि वे रूखे और बेजान न हों। डीप कंडीशनिंग के लिए आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़े- Hair Care Tips: बालों का झड़ना रोकने के लिए खाएं ये 3 फूड! जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट