---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Holi की मस्ती के बीच कहीं बच्चों की स्किन न हो जाए खराब, फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स

Holi 2025 Kids Skin Care Tips: होली खेलने के शौकीन बच्चों की नाजुक त्वचा केमिकल वाले रंगों से झुलस सकती है। ऐसे में आप कुछ सेफ्टी टिप्स अपना कर उनकी केयर कर सकते हैं। आइए जानें होली पर बच्चों की स्किन और बालों की सुरक्षा के आसान घरेलू उपाय।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 10, 2025 11:04
Holi 2025 Kids Skin Care Tips
Holi 2025 Kids Skin Care Tips

Holi 2025 Kids Skin Care Tips: होली (Holi 2025) का त्योहार वैसे सभी के लिए खास होता है, लेकिन बच्चे तो इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं। रंगों में सराबोर होना हर बच्चे को बहुत अच्छा लगता है। सभी एक-दूसरे पर रंग-बिरंगे रंगों और पानी की बौछार करते हैं। हाथों में पिचकारी लिए और रंगीन पानी से भरे गुब्बारों के साथ वो घर की छत या बालकनी में चले जाते हैं। लेकिन मासूम से बच्चों की स्किन बहुत नाजुक होती है। ऐसे में केमिकल वाले रंगों से वो डैमेज हो (Holi 2025 Kids Skin Care Tips) सकती है। अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं जो होली खेलने के लिए बेसब्र हो रहे हैं तो उनकी कोमल त्वचा और मुलायम बालों की देखभाल के लिए आजमाएं ये टिप्स ताकि रंग में न पड़े कोई भंग।

1. पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं

होली खेलने से पहले ही अपने बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं। ऐसे में केमिकल वाले रंगों का असर सीधे स्किन पर नहीं होगा। वहीं शॉर्ट्स और फ्रॉक की जगह पैंट आदि पहनें। वहीं कॉटन के कपड़े पहनाएं क्योंकि वो पानी को सोख लेते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली खेलते-खेलते चला जाए आंखों में कलर तो तुरंत करें ये 3 काम

2. तेल या मॉइस्चराइजर लगाएं

होली खेलने से पहले बच्चों की नाजुक स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए अच्छे से तेल लगाएंं। आप नारियल तेल, सरसों के तेल और जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बच्चे के चेहरे और खुली बॉडी पर अच्छे से तेल या फिर कोई अच्छी कंपनी का हर्बल मॉइस्चराइजर लगा दें। इससे स्किन को नुकसान नहीं होगा और रंग भी आसानी से उतर जाएगा।

---विज्ञापन---

3. सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

मार्च के महीने में ही तेज धूप से गर्मी बढ़ गई है। सूरज की सीधी किरणें स्किन के लिए नुकसानदायक होती हैं। ऐसे में होली खेलने से पहले बच्चों को बेबी स्किन फ्रेंडली सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे टैनिंग की प्रॉब्लम भी नहीं होगी और स्किन भी अच्छी रहेगी।

4. बालों की ऐसे करें देखभाल

बच्चे जब होली खेलने के लिए निकलते हैं तो उन्हें ये नहीं पता होता कि इससे उनके बाल भी खराब हो सकते हैं। ऐसे में बच्चों के बालों में सरसों या नारियल का तेल अच्छे से लगा दें। साथ में स्कार्फ और टोपी भी पहनाएं, ताकि बाल खराब न हों। आजकल मार्केट में होली के लिए रंग-बिरंगे और स्टाइलिश स्कार्फ और कैप मिल रहे हैं जिन्हें बच्चे खुश होकर लगाते हैं।

5. आंखों की कैसे करें सेफ्टी

बालों और स्किन की तो बात हो गई अब बारी है आंखों की जो बहुत ही नाजुक होती हैं। सबसे पहले को कोशिश करें कि बच्चे गॉगल्स या सनग्लासेस लगाएं ताकि आंखों की सुरक्षा हो सके। इसके अलावा गलती से आंखों में रंग चला गया है तो तुरंत साफ और ठंडे पानी से धोएं और डॉक्टर की सलाह पर कोई आई ड्रॉप भी डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली पर झटपट बनाएं ये 5 रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स, मेहमान भी जानना चाहेंगे रेसिपी

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 10, 2025 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें