---विज्ञापन---

मजबूत रिलेशनशिप के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, प्यार-विश्वास और इज्जत भी बनी रहेगी

आज किसी के साथ रिलेशन में होना बड़ी बात नहीं है, बल्कि उसमें प्यार, विश्वास और स्टेबिलिटी बनाए रखना चुनौती ही है। देखा जाए तो रिलेशनशिप कई तरह के हो सकते हैं। हर रिलेशनशिप की बुनियाद ट्रस्ट, वफ़ादारी और म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग पर टिकी होती है। माना कि थोड़ा बहुत नोक-झाेंक हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 5, 2023 14:28
Share :
Love Relationship
Love Relationship

आज किसी के साथ रिलेशन में होना बड़ी बात नहीं है, बल्कि उसमें प्यार, विश्वास और स्टेबिलिटी बनाए रखना चुनौती ही है। देखा जाए तो रिलेशनशिप कई तरह के हो सकते हैं। हर रिलेशनशिप की बुनियाद ट्रस्ट, वफ़ादारी और म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग पर टिकी होती है। माना कि थोड़ा बहुत नोक-झाेंक हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन हमें ‘इगो’ को साइड रख कर ही रिलेशनशिप में आने का प्रयास करना चाहिए।

दूसरी इंपॉर्टेंट बात यह है कि रिलेशनशिप को हेल्दी बनाए रखने के लिए कॉलिंग और मैसेज जरूरी होता है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि लोग कॉलिंग या मैसेज पर ऐसे शब्दों और बातों को जबरदस्ती ले आते हैं जो नहीं करना चाहिए। वैसे भी जो बातें रिश्ते खराब कर सकती हैं, ऐसी बातों का इस्तेमाल कॉलिंग या मैसेज में क्यों करे? आपको खुद सोचना चाहिए कि जो बात आप अपने साथी के सामने कहने में हिचकते हैं, उस बात को कॉलिंग या मैसेज में क्यों करना!

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Home Decoration Ideas: बंद या खराब घड़ी को न समझे बेकार, ऐसे बनाएं घर के सजावट का सामान

आइए जानते हैं कि हम अपने रिलेशनशिप को किस तरह हेल्दी बना सकते हैं…

---विज्ञापन---

कॉलिंग या मैसेज में कुछ ऐसा कहने से बचें, जो साथी को पसंद न हो

कुछ लोगों की आदत होती है कि जब वे अपने पार्टनर से नाराज होते हैं तो कॉल या चैटिंग में बेकार की बातों को खोलना शुरू कर देते हैं। ऐसी फालतू बातों से जो रिश्ते बने होंगे, वे भी टूट सकते हैं। रिलेशन में मनमुटाव होने पर सिर्फ प्यार और रिस्पेक्ट वाली बातें की जाएं तो ही अच्छा होता है। यदि आपका पार्टनर आपसे चिढ़ा हुआ है तो उसे प्यार से मनाने की कोशिश करें, न कि पुराना इतिहास खोलना शुरू कर दें। आपकी इन हरकतों से बना काम भी बिगड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: October Travel Destinations: अक्टूबर में घूमने का है प्लान तो इन जगहों पर जरा दें ध्यान

हमेशा याद रखें कि सिर्फ इमोजी ही हर सवाल का जवाब नहीं होती

यदि कोई अपने पार्टनर को लॉन्ग टैक्स्ट भेजता है तो उसके दिल में यही उम्मीद होती है कि उसका साथी भी उसे ऐसे ही टैक्स्ट में जवाब देगा। कुछ लोगों की आदत होती है कि जब उनका पार्टनर उन्हें लंबे-चौड़े मैसेज भेजता है तो वे बदले में केवल एक दो इमोजी भेजकर शांत हो जाते हैं। इस तरह की हरकतों से साथी को बुरा लग सकता है। रिलेशनशिप में थोड़ी बहुत नोक-झोंक होती रहती है, यह बात कोई नई नहीं है, लेकिन इस सिचुएशन में अपने पार्टनर को मनाने का प्रयास करना ही बेस्ट उपाय माना जाता है। आपका साथी आपको लंबे-चौड़े शब्दों में मैसेज करता है तो हो सकता है कि वह आपसे बात करना चाहता हो। इस बात को समझने की कोशिश करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: White Tiles Cleaning: सिर्फ 10 रुपये में व्हाइट टाइल्स पर आएगी शीशे जैसी चमक! अपनाएं ये टिप्स

रिलेशनशिप में अपने साथी के साथ फालतू बहसबाजी से बचें

रिलेशनशिप में कभी थोड़ी बहुत नोक-झोंक हो भी जाए तो अपने साथी के साथ आप सिर्फ प्यार से ही बात करें, न कि बहसबाजी। जब आपका पार्टनर गुस्से में है तो उसे भूलकर भी चुभने वाली बातें न कहें। इससे बात बनने की बजाए और भी बिगड़ सकता है। यदि आपके पार्टनर से आपकी बहस हुई है तो उसके सामने पास्ट के किसी ऐसे टॉपिक का जिक्र न करें, जिससे रिश्ते में मिठास की जगह कड़वाहट पैदा हो। आप अपने पार्टनर को चैटिंग पर या फिर सामने बैठकर अपने पास्ट के किसी रोमांटिक पल का ज़िक्र कर सकते हैं, जो पूरी तरह रोमांटिक हो। इससे रिलेशनशिप में स्ट्रेस कम होगा।

यह भी पढ़ें: सफेद हो रहे बालों को कढ़ी पत्ते से ऐसे करें नेचुरली ब्लैक, जानें घरेलू तरीका

सिर्फ सवाल न पूछकर, रिस्पॉन्स सिर्फ प्यार भरी बातों से दें

हो सकता है कि आपका साथी रिलेशनशिप में रहते हुए कभी आपके ऊपर शक करे। ऐसा भी हो सकता है कि आपके पार्टनर का मूड अच्छा नहीं हो और वह कभी कोई ऐसा प्रश्न पूछ ले, जो आपको अच्छा न लगे। ऐसी स्थिति में समझदारी से काम लेते हुए आप अपने पार्टनर के सवालों का रिस्पॉन्स प्यार से करें। इससे रिश्तों में विश्वास और प्यार पनपता है।

रिलेशनशिप में अनबन होने भूलकर भी अपने साथी के परिवार को बीच में न लाएं

किसी भी सिचुएशन में आपको अपने पार्टनर से उसके परिवार वालों और उसके रिश्तेदारों की बुराई नहीं करनी चाहिए। जब कभी भी आपका आपके साथी के साथ मनमुटाव हो तो इस बात का विशेष ध्यान रखें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है कि बात बनने की जगह बिगड़ जाए।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 16, 2023 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें