Health Tips: हम जो खाते हैं उसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है। कुछ फूड ऐसे होते है जो हमारे शरीर को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाते, तो वहीं कुछ फूड धीरे-धीरे हमारे शरीर को खोखला बनाते और हमें पता भी नहीं चलता है। कई बार गलत डाइट लेने से पुरानी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके साथ ही ये आपकी को भी कम करते हैं। इसलिए आपको इसकी जगह पर हेल्दी फूड को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। आइए जानते हैं किन-किन फूड को खाने से बचना चाहिए?
प्रोसेस मीट
प्रोसेस मीट जैसे कि फ्रोजन चिकन सलामी या सॉसेज को सुविधाजनक और टेस्टी माना जाता है, लेकिन ये आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन मीट को नाइट्रेट और नाइट्राइट के साथ स्टोर किया जाता है जो कैंसर, विशेष रूप से कोलोरेक्टल कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। 2010 में प्रकाशित एक अध्ययन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि लाल और प्रोसेस मीट का सेवन मृत्यु दर और कैंसर के खतरे को बढ़ा सकती है। इन मीट में वसा और सोडियम भी अधिक होता है, जो हृदय रोग और ब्लड प्रेशर को भी बढ़ा सकता है।
ये भी पढ़ें- अजवाइन के पानी पीने के होते हैं ये 3 जबरदस्त फायदे, जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
कोल ड्रिंक
कोल ड्रिंक या एनर्जी ड्रिंक में एक्सट्रा चीनी मौजूद होती है, जो हमारे शरीर में कई सारी समस्याओं को पैदा कर सकती है। ज्यादा चीनी के सेवन से वजन बढ़ता है, इंसुलिन प्रतिरोध होता है और टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है। 2021 में प्रकाशित एक अध्ययन में सामने आया कि ये ड्रिंक्स हार्ट की बीमारी, डायबिटीज मोटापे से संबंधित बीमारियों का कारण बनती है। हर साल दुनिया भर में 184,000 से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुकी है। इसलिए आप इसे पीने के जगह शरीर को हाइड्रेट और हेल्दी रखने के लिए पानी, हर्बल चाय या बिना चीनी वाले ड्रिंक्स का सेवन करें।
पैकेज्ड स्नैक्स
चिप्स, क्रैकर्स और अन्य पैकेज्ड स्नैक्स ज्यादा प्रोसेस्ड होते हैं और उनमें अनहेल्दी एडिटिव्स, प्रिजर्वेटिव और नमक भरा होता है। बहुत अधिक सोडियम का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर, किडनी की समस्या और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। इसके जगह पर आप नट्स, बीज या ताजे फल जैसे हेल्दी फूड को डाइट में शामिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- कौन-सी चॉकलेट खाना शरीर के लिए खतरनाक? जानें एक्सपर्ट की राय
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।