Health Tips: दिन की शुरुआत हेल्दी डाइट से होता पूरा दिन एनर्जी से भरपूर रहता है। इसके कारण आपके पूरे हेल्थ पर असर पड़ता सकता है और आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं। इसके लिए आप अपनी डाइट में कुछ हेल्दी सीड्स को शामिल कर सकते हैं। ये बीज फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो उन्हें हेल्दी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। इसके साथ ही इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर होते हैं, जो हार्ट, डाइजेशन सिस्टम और वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं आप सुबह कि डाइट में किन-किन सीड्स को शामिल कर सकते हैं?
अलसी के बीज
अपने सुबह की डाइट में अलसी के बीज को शामिल करने से कई सारे फायदे मिल सकते हैं। ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अलसी के बीज हार्ट हेल्थ, पाचन और वजन को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये कोलेस्ट्रॉल को कम करने, ब्लड शुगर को कंट्रोल करने और एनर्जी के लेवल को बढ़ाने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें- इन 3 तरह के डाइट को करें अपनी डेली रुटीन में शामिल, सोरायसिस कम करने में मिलेगी मदद
सुंफ्लोवेर सीड्स
सुंफ्लोवेर सीड्स में विटामिन ई, सेलेनियम और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं, जो इम्यून सिस्टम, हार्ट हेल्थ और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। साथ ही ये सूजन को कम करने, क्रिएटिविटीको बेहतर बनाने और सामान्य हेल्थ को बेहतर बनाते हैं। इसके लिए आप इसे ओटमील या सलाद के साथ खा सकते हैं।
पम्पकिन सीड्स
पम्पकिन सीड्स में मैग्नीशियम, जिंक और प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जो प्रोस्टेट हेल्थ, इम्यून सिस्टम और एनर्जी के लेवल को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये सूजन को ठीक करने और नींद की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं। इसे आप स्मूदी में मिलाकर खा सकते हैं।
चिया सीड्स
अपनी सुबह की शुरुआत चिया सीड्स से करते हैं, तो आपका शरीर लंबे समय तक हेल्दी रहता है। ये ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर चिया के बीज हार्ट हेल्थ डाइजेशन और एनर्जी के लेवल को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर अपने दिन की शुरुआत करने के लिए उन्हें अपने ओटमील, दही या स्मूदी में मिलाएं।
ये भी पढ़ें- 30 से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए 3 फल हैं फायदेमंद! जानें क्या कहती है रिसर्च
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।