---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Happy Rose Day: अपने प्यार का खुलकर करें इजहार, गुलाब देने से पहले जान लें रंगों का मतलब

Happy Rose Day 2023: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ हो गई है। इस दिन एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार ही किया जाता है। इसके अलावा दोस्त भी अपने दोस्तों को गुलाब देते हैं। सही मान्य में आज का दिन अलग-अलग रंग के गुलाब देकर भावनाओं को व्यक्त करने का […]

Author Edited By : Simran Singh Updated: Feb 8, 2023 12:01
Happy Rose day, Roses Meaning

Happy Rose Day 2023: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ हो गई है। इस दिन एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार ही किया जाता है। इसके अलावा दोस्त भी अपने दोस्तों को गुलाब देते हैं। सही मान्य में आज का दिन अलग-अलग रंग के गुलाब देकर भावनाओं को व्यक्त करने का भी माना जाता है।

अगर आप किसी को पसंद करते हैं या प्यार करते हैं दोनों के मतलब अलग-अलग हो जाते हैं और ऐसे में आपको अलग रंग का गुलाब (Happy Rose Day) देना चाहिए। हर रंग के गुलाब का मतलब अलग होता है। आइए गुलाब देने से पहले उसके रंग का मतलब भी जान लीजिए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Matar Pulao Recipe: नाश्ते में बनाए स्वाद से भरा मटर पुलाव, जानें आसान रेसिपी

पीला रंग का गुलाब (Yellow Rose Meaning)

दोस्ती का रंग पीला होता है। अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसे पीला गुलाब दे सकते हैं। इस रंग के गुलाब को दोस्ती के साथ नई शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है।

---विज्ञापन---

गुलाबी रंग का गुलाब (Pink Rose Meaning)

पिंक या गुलाबी गुलाब तब दिया जाता है जब आप किसी को पसंद करते हैं। इस रंग का गुलाब ये भी दर्शाता है कि आप उनके खास दोस्तों में से एक हैं और वो आपको कभी खोना नहीं चाहते हैं।

लाल रंग का गुलाब (Red Rose Meaning)

लाल रंग के गुलाब के बारे में तो आप जानते ही होंगे। इस रंग का गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है। आप जीवनभर जिसके साथ रहना चाहते हैं उन्हें लाल रंग का गुलाब देकर प्यार का इजहार कर सकते हैं।

सफेद रंग का गुलाब (White Rose Meaning)

शांति या सॉरी का प्रतीक माना जाता है। होता है। इसी तरह सफेद गुलाब गिले शिकवे मिटाकर आगे बढ़ने का प्रतीक होता है। अगर आप किसी से माफी मांगना चाहते हैं तो रोज डे पर उसे सफेद गुलाब दे सकते हैं।

और पढ़िए –Ajwain Paratha Recipe: ऐसे बनाए अजवाइन का हेल्दी और टेस्टी पराठा, खाने वाले पूछेंगे बनाने का तरीका

काले रंग का गुलाब (Black Rose Meaning)

दुश्मनी का प्रतीक माना जाता है। इस रंग का गुलाब नफरत को दर्शाता है। वैलेंटाइन डे प्यार का सप्ताह होता है इसलिए काला गुलाब रोज डे पर देने का सही मौका नहीं होता।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 07, 2023 09:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.