घर-घर हो खुशहाली
हर कोई मनाए दिवाली
गले मिलकर सबको कहो
हैप्पी दिवाली.
---विज्ञापन---

Choti Diwali 2025 Wishes Quotes in Hindi: पांच दिवसीय दीपावली पर्व का दूसरा दिन है छोटी दिवाली. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) मनाई जाती है. इसे नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), यम चतुर्दशी और रुप चौदस या रुप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन घर में यम का दीपक जलाते हैं, पूजा करते हैं और अपनों को छोटी दिवाली की खास शुभकामनाएं देकर पर्व मनाते हैं. अक्सर दोस्तों के साथ या ऑफिस वगैरह में छोटी दिवाली पर ही सेलिब्रेशन होता है. ऐसे में आप भी इस खास मौके पर सभी को मैसेजेस (Happy Chhoti Diwali Messages) भेज सकते हैं. यहां कुछ ऐसे शुभकामना संदेश दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप भी सभी को हैप्पी छोटी दिवाली विश कर सकते हैं.
दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
हैप्पी छोटी दिवाली!
पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है.
हैप्पी छोटी दिवाली!
छोटी दिवाली की और खबरों के लिए जुड़े रहिए न्यूज 24 से.
घर-घर हो खुशहाली
हर कोई मनाए दिवाली
गले मिलकर सबको कहो
हैप्पी दिवाली.
खुशियां और समृद्धि लाए
नरक चतुर्दशी की हार्दिक बधाई.
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
दीपावली की शुभकामनाएं
नरक चतुर्दशी के पावन अवसर पर,
बुराई का नाश हो और अच्छाई की जीत हो
आप और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं
जगमग थाली सजे, मंगल दीप जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
रोशनी का पर्व है दिवालीरोशनी का पर्व है दिवाली
मस्ती की फुहार है दिवाली,
मां लक्ष्मी देने आती है आशीर्वाद
अपनों का प्यार है दिवाली.
हैप्पी छोटी दिवाली
सूरज को रोशनी मुबारक,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
छोटी दिवाली मुबारक.
जैसे भगवान कृष्ण ने नरकासुर का नाश किया
वैसे ही भगवान आपके जीवन में दुखों का नाश करें.
छोटी दिवाली की ढेरों बधाई
छोटी दिवाली की जगमग रात,
लाए जीवन में खुशियों की सौगात.
हैप्पी छोटी दिवाली
रोशनी का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
मां लक्ष्मी देने आती है आशीर्वाद
अपनों का प्यार है दिवाली.
हैप्पी छोटी दिवाली
छोटी दिवाली पर दुआ है हमारी,
हर खुशी हो तुम्हारी.
हैप्पी छोटी दिवाली
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
मुबारक हो आपको छोटी दिवाली का त्योहार.
हैप्पी छोटी दिवाली
छोटी दिवाली के इस शुभ दिन पर,
यमराज आपकी सारी बाधाएं दूर करें
और आपको दीर्घायु का वरदान दें.
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं
नरक चतुर्दशी के पावन अवसर पर,
बुराई का नाश हो और अच्छाई की जीत हो
आप और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं!
रौशन हो हर दिन, मिटे हर गम,
छोटी दिवाली लाए खुशियों का संगम.
दिवाली की शुभकामनाएं
हर घर में हो उजालाआए ना कोई रात कालीहर घर में मनाएं खुशियांहर घर में हो दिवाली.
हैप्पी छोटी दिवाली
चांद को चांदनी मुबारक,
सूरज को रोशनी मुबारक,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
छोटी दिवाली की मुबारक.
हैप्पी छोटी दिवाली
नरक चतुर्दशी के पावन अवसर पर,
बुराई का नाश हो और अच्छाई की जीत हो
आप और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं!
रौशन हो हर दिन, मिटे हर गम,
छोटी दिवाली लाए खुशियों का संगम.
हैप्पी छोटी दिवाली
हर दीपक में उम्मीद जलाओ,
छोटी दिवाली हंसते हुए मनाओ.
हैप्पी छोटी दिवाली
जीवन में उजाला हो अपार,
छोटी दिवाली लाए सौगातें हजार.
हैप्पी छोटी दिवाली
हंसी आपके होंठों पर सजे,
छोटी दिवाली आपके जीवन में उजाला भरे.
हैप्पी छोटी दिवाली
अंधेरे को दूर भगाओ,
ज्ञान का दीप जलाओ,
जीवन के हर मोड़ पर,
सफलता का जश्न मनाओ.
हैप्पी छोटी दिवाली
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
मुबारक हो आपको छोटी दिवाली का त्योहार.
हैप्पी छोटी दिवाली
चांद को चांदनी मुबारक,
सूरज को रोशनी मुबारक,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
छोटी दिवाली की मुबारक.
हैप्पी छोटी दिवाली
छोटी दिवाली पर दुआ है मेरी,
हर खुशी हो तुम्हारी.
हैप्पी छोटी दिवाली
सुख-समृद्धि मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर.
हैप्पी छोटी दिवाली
रोशनी का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
मां लक्ष्मी देने आती है आशीर्वाद
अपनों का प्यार है दिवाली.
हैप्पी छोटी दिवाली
धन की वर्षा हो इतनी कि
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी.
हैप्पी छोटी दिवाली
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
मुबारक हो आपको छोटी दिवाली का त्योहार.
हैप्पी छोटी दिवाली
उजियारा भर दे हर दिन में प्यार,
छोटी दिवाली मुबारक बारंबार.
हैप्पी छोटी दिवाली
मां लक्ष्मी दें वरदान तुम्हें,
सफलता मिले हर काम तुम्हें.
हैप्पी छोटी दिवाली
जीवन में उजाला हो अपार,
छोटी दिवाली लाए सौगातें हजार.
हैप्पी छोटी दिवाली
छोटी दिवाली की जगमग रात,
लाए जीवन में खुशियों की सौगात.
हैप्पी छोटी दिवाली
जगमग जगमग दीप जलते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप हमेशा मुस्कुराते रहें.
हैप्पी छोटी दिवाली
दीपों का ये पावन त्योहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
हैप्पी छोटी दिवाली
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए.
गोपालदास "नीरज"
हैप्पी छोटी दिवाली
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर में मनाएं खुशियां
हर घर में हो दिवाली.
दीपों की यह जगमगाहट,
भर दे जीवन में खुशियों की चहचहाहट.
हैप्पी छोटी दिवाली
दीपों का यह त्योहार आपके घर में उजाला
खुशियां और समृद्धि लाए.
हैप्पी छोटी दिवाली
रोशनी का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
मां लक्ष्मी देने आती है आशीर्वाद
अपनों का प्यार है दिवाली.
जैसे भगवान कृष्ण ने नरकासुर का नाश किया
वैसे ही भगवान आपके जीवन में दुखों का नाश करें.
हैप्पी छोटी दिवाली
दीपों की ये जगमग दुनिया,
लाए आपके और आपके परिवार के लिए ढेरों खुशियां.
हैप्पी छोटी दिवाली
अंधेरे को मिटाना ही दिवाली का असली अर्थ है.
हैप्पी छोटी दिवाली
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।