हर कोना चमके दीपों की शान से,
जीवन महके आपकी मुस्कान से.
हैप्पी छोटी दिवाली!
---विज्ञापन---
Choti Diwali 2025 Wishes Quotes in Hindi LIVE Updates: पांच दिवसीय दीपावली पर्व का दूसरा दिन है छोटी दिवाली. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) मनाई जाती है. इसे नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), यम चतुर्दशी और रुप चौदस या रुप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन घर में यम का दीपक जलाते हैं, पूजा करते हैं और अपनों को छोटी दिवाली की खास शुभकामनाएं देकर पर्व मनाते हैं. अक्सर दोस्तों के साथ या ऑफिस वगैरह में छोटी दिवाली पर ही सेलिब्रेशन होता है. ऐसे में आप भी इस खास मौके पर सभी को मैसेजेस (Happy Chhoti Diwali Messages) भेज सकते हैं. यहां कुछ ऐसे शुभकामना संदेश दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप भी सभी को हैप्पी छोटी दिवाली विश कर सकते हैं.
दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
हैप्पी छोटी दिवाली!
पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है.
हैप्पी छोटी दिवाली!
छोटी दिवाली की और खबरों के लिए जुड़े रहिए न्यूज 24 से.
हर कोना चमके दीपों की शान से,
जीवन महके आपकी मुस्कान से.
हैप्पी छोटी दिवाली!
दीपों की रौशनी से जगमग संसार,
छोटी दिवाली लाए खुशियों की बहार.
हैप्पी छोटी दिवाली!
छोटी दीवाली के शुभ अवसर पर,
आपका जीवन खुशियों से जगमगाए
और समृद्धि से भर जाए.
हैप्पी छोटी दिवाली!
चारों ओर खुशहाली.
आओ मिलकर मनाएं,
आज छोटी दिवाली.
हैप्पी छोटी दिवाली!
नरक के हो जाएं बंद द्वार, यमराज दे भय मुक्ति उपहार
बड़े आपका सौंदर्य अपार, खिलखिला उठे परिवार.
शुभ नरक चतुर्दशी!
छोटी दिवाली का दिन है खास,
मां महालक्ष्मी को रिझा लो आज.
प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगी,
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी.
हैप्पी छोटी दिवाली!
हंसते-मुस्कुराते दीप जलाओ,
जीवन में नई खुशियां लाओ
दुख-दर्द अपना भूलकर,
तुम सबको गले लगाओ.
पूजा से भरी थाली है, चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये पर्व, आज छोटी दीवाली है.
हैप्पी छोटी दिवाली!
दीये की रोशनी से चमके संसार,
छोटी दिवाली लाए खुशियों की बहार!
हैप्पी छोटी दिवाली!
दीपक की जगमगाती रोशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणें, खुशियों की बोछार
चंदन की खुशबु, अपनों का प्यार
रोशन हो दीपावाली का त्योहार.
हैप्पी छोटी दिवाली!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।