---विज्ञापन---

सिर में होने वाले दानों और फुंसियों को कहें बाय-बाय, इन 4 नेचुरल उपायों का करें इस्तेमाल

Treatment Of Pimples On Head: सिर पर होने वाले मुंहासे बेहद दर्दनाक होते हैं। इन्‍हें स्‍कैल्‍प एक्‍ने के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए हम कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करेंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 26, 2023 18:36
Share :
Hair Scalp Acne Bacterial
Hair Scalp Acne Bacterial

Treatment Of Pimples On Head: चेहरे पर अकसर पिंपल्स निकल आते हैं जिनके कारण आपकी खूबसुरती में कई रूकावटे आ जाती है, जिनसे बचने के लिए हम न जाने कितनों उपायों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हम बात चेहरे पर होने वाले मुंहासों की नहीं बल्कि सिर पर होने वाले मुंहासों की ही कर रहे हैं। जी हां सिर पर होने वाले मुंहासे बेहद दर्दनाक होते हैं। इन्‍हें स्‍कैल्‍प एक्‍ने के नाम से भी जाना जाता है। सर्दी के दिनों में सिर के आगे-पीछे इसी प्रकार की फुंसियां हो जाती हैं, जिनमें बुरी तरह से खुजली होती है जो शुरुआत में किसी छोटे दाने या उभार की तरह महसूस होते हैं। आज इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए हम कुछ घरेलू उपायों के बारे में जानेंगे..जिनकी मदद से इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

सिर के दानों के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

सिर पर होने वाले दानों या फिर फुंसी के लिए टी ट्री ऑयल बेहद असरदार होता है। ये एसेंशियल ऑयल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। इसे सीधा दानों पर बूंद-बूंद करके लगाएं। स्पॉट ट्रीट करने पर आपके स्कैल्प पिंपल जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।इसमें एंटी-फंगल गुण भी पाएं जाते है, जो बालों को कई समस्याओं से दूर रखते हैं।

---विज्ञापन---

सेब के सिरके सिर के दानों में फायदेमंद

सेब के सिरके में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुहांसे पैदा करने वाले वायरस को खत्म कर देते हैं और स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को बाहर निकालने में भी मदद करते हैं। सेब के सिरका में मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण बालों को हेल्दी बनाते हैं। आप इसके इस्तेमाल से बालों को मजबूत बना सकते हैं। यह स्कैल्प की भी सफाई करता है और बालों के लिए स्कैल्प की सफाई में मदद करता है।

टमाटर का इस्तेमाल

सैलिसिलिक एसिड से भरपूर टमाटर आपके सिर के pH स्तर को संतुलित करके मुंहासों को धीरे-धीरे कम करने में मदद करता है। टमाटर एक नेचुरल एस्ट्रिंजेंट के रूप में काम करता है, इसलिए आप इसका उपयोग खुले छिद्रों और ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए कर सकते हैं। वहीं इसके विटामिन ए, सी, के और अम्लीय गुण मुंहासे को कम करने के साथ इनको साफ करने में भी मदद करते हैं।

---विज्ञापन---

नीम के साथ हटाएं सिर के दानों

बालों के मुहासों की समस्या से निजात पाने के लिए आप नीम के पानी से भी हेयर वॉश कर सकते हैं या फिर इसको पीसकर बालों पर लगा सकते है। नीम में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो मुंहासों को जल्दी सुखाने में मददगार होते हैं। हल्दी सिर की त्वचा के दानों के उपचार में यह कारीगर साबित होते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 25, 2023 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें