Hair Care Tips: वैसे तो सुंदरता की कोई खास परिभाषा नहीं होती है लेकिन घने और काले बालों को खूबसूरती से अक्सर जोड़ा जाता है। शायरों की शायरी और कई संगीतकारों के गानों में जुल्फों का जिक्र खूबसूरती से जोड़कर किया जाता है। किसी की तारीफ भी करनी होती है तो बालों की सुंदरता पर भी खास गौर किया जाता है। हम सभी लंबे और घने बालों की चाह रखते हैं जिसके लिए तरह-तरह तरीकों भी अपनाना पसंद करते हैं। मार्केट में भी कई महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स आ चुके हैं जो बालों से संबंधित कई समस्याओं को दूर करने का दावा करते हैं। हालांकि, इनमें कई कैमिल होते हैं जो बालों की सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। ऐसे में आप घरेलू नुस्खे को अपना सकते हैं जिससे किसी तरह का अगर कोई फायदा भी नहीं हुआ तो आपको नुकसान भी नहीं हो सकेगा।
आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जो आपके बालों के रूखापन को दूर करने के अलावा कई तरह से काम का साबित हो सकता है। अगर आपके बाल रूखे रहते हैं तो आप इस घरेलू नुस्खे को अपनाकर राहत पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या लगाने से बालों का रूखापन दूर हो सकता है?
ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं मुल्तानी मिट्टी, नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
कंडीशनर नहीं दही की कटोरी करेगी कमाल!
बालों के रूखेपन की समस्या से अगर आप भी परेशान हैं तो इसके लिए एक कटोरी दही आपके काम आ सकती है। स्मूथ और सिल्की बालों के लिए आपको कैमिल युक्त कंडीशनर्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। दही के इस्तेमाल से आप बालों को मुलायम बना सकते हैं।
बालों पर कैसे लगाएं दही?
स्मूथ एंड सिल्की बालों के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। नहाने से करीब 10 से 15 मिनट पहले अपने बालों पर दही लगा लें। आप अपने हाथों की मदद से या किसी ब्रश से पूरे बालों में दही को लगाकर कुछ मिनट के लिए कवर करके छोड़ दें। इसके बाद अपने बालों को अच्छे से वॉश कर लें। आप चाहें तो अपने पसंद का शैम्पू भी बालों पर लगा सकते हैं, जिससे दही की महक गायब हो सकती है।
बालों की किन समस्याओं को दूर करेगा दही?
दही के इस्तेमाल से आप बालों के रूखेपन को दूर करने के अलावा अन्य समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं। डैंड्रफ, बालों का झड़पन, बालों की रूसी ग्रोथ आदि समस्याओं को भी आप दही के इस्तेमाल से दूर कर सकेंगे।