Hair Care Tips: बालों को लंबे घने और हेल्दी बनाए रखने के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए शैम्पू या कंडीशनर का इस्तेमाल करने से कहीं ज्यादा जरूरी है कि सही तेल का इस्तेमाल करें। बालों को नेचुरली हेल्दी रखना सबसे कारगर तरीका माना जाता है। इसके लिए आप जरूरी विटामिन, पोषक तत्वों और फैटी एसिड से भरपूर ये तेल को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं आपके बालों के लिए कौन-कौन से तेल सबसे अच्छे हो सकते हैं?
कई बार हमारे बाल लगातार झड़ने लगते हैं, जिसके कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं, जैसे कि खारे पानी से बाल धोना, हेल्दी डाइट न लेना, बालों का सही तरीके से देखभाल न करना और बालों का रूखा होना शामिल है। इसके लिए आप बालों की कंडीशनिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इस रहस्यमय बीमारी के पुणे में मिले 35 केस, शुरुआती संकेत क्या?
नारियल तेल
नारियल का तेल में जरूरी फैटी एसिड, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। ये तेल सिर की त्वचा को पोषण देकर बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करता है। इसके अलावा ये बालों के ग्रोथ में भी मदद करता है। इसे आप एलोवेरा जेल के साथ मिक्स कर आपने वालों में लगा सकते हैं या फिर नारियल के तेल आप गर्म करके भी सीधे तौर पर लगा सकते हैं।
जोजोबा तेल
जोजोबा का तेल विटामिन ई, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन और जिंक सहित जरूरी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है। ये तेल बालों को पोषण देने और मजबूत बनाने में मदद करता है। ऐसे में अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो आप जोजोबा के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जोजोबा के तेल को आप गर्म करके अपने बालों पर लगा सकते हैं या फिर कंडीशनर में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आर्गन तेल
आर्गन तेल सिर की त्वचा को पोषण देता है और हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। ये स्कैल्प के सूजन को कम करता है, जिससे आपके बालों तेजी से ग्रोथ करते हैं। इसे लगाने से पहले बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें। इसके बाद सर्दियों के मौसम में इस तेल को गर्म कर के लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इस चाय में दूध से भी ज्यादा कैल्शियम, जानें इसके फायदे
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।