---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hair Care: महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय, ये घर का तेल देगा मजबूत और घने बाल

लंबे और घने बाल किसे पसंद नहीं होते? लड़का हो या लड़की, हर कोई सुंदर बालों की चाह रखता है। अगर आप भी उन्हीं में से हैं जो बालों को लंबा और सुंदर बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं ऐसे होममेड तेल के बारे में, जिसे आप लगाने का सोच सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप घने बाल भी पा सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 5, 2025 11:51

Hair Care: आजकल हर कोई बालों की देखभाल करता है, लेकिन बहुत से लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने बालों का ख्याल नहीं रख पाते। इसका असर उनके बालों पर पड़ता है और बाल अच्छे नहीं हो पाते। झड़ते और पतले बाल आजकल एक आम समस्या बन चुकी है। अगर आप भी कई उपाय आज़मा चुके हैं लेकिन कोई बदलाव नहीं दिख रहा, तो अब जानिए एक ऐसा हेयर ऑयल जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और बालों को मजबूत, घना और लंबा बना सकते हैं।

इस तरह बनाएं तेल

इस तेल को बनाने के लिए आपको कुछ आसान चीजों की जरूरत होगी

सबसे पहले एक अच्छी क्वालिटी का नारियल तेल लें। इसे हल्का गर्म करें (ध्यान रखें कि तेल को डायरेक्ट तेज आंच पर न पकाएं)। अब इसमें एक कटोरी रोजमेरी, कुछ लौंग और मेथी दाने डालें। इस मिश्रण को धीमी आंच पर लगभग आधे घंटे तक पकाएं। पकने के बाद इसे छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें। आप चाहें तो इसे एक रात ढककर भी छोड़ सकते हैं। अंत में, इसमें विटामिन E कैप्सूल मिलाएं।

---विज्ञापन---
Image Source Freepik

तेल लगाने का तरीका

सबसे पहले बालों को अच्छे से कंघी कर लें। फिर यह तेल स्कैल्प और बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं। इसे 2-3 घंटे तक बालों में लगा रहने दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। इस तेल को हफ्ते में 2-3 बार लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको बालों में फर्क दिखेगा बाल होंगे लंबे, घने और खूबसूरत।

ये भी पढ़ें- Hair Care: लड़कियों ही नहीं, लड़कों के लिए भी बेस्ट हैं ये हेयर केयर हैक्स- ट्राय करके देखें

---विज्ञापन---

नारियल तेल के फायदे

नारियल तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है। इसके साथ ही ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ से राहत दिलाता है और बालों को टूटने से रोकता है और उन्हें सॉफ्ट बनाता है। नारियल तेल से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।

रोजमेरी के फायदे

रोजमेरी बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और बालों का झड़ना कम करता है। इसके साथ ही स्कैल्प को साफ करता है और संक्रमण से बचाता है। बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। रोजमेरी खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें हेयर फॉल या एलोपेसिया की शिकायत है।

मेथी दाना के फायदे

बालों को मजबूत बनाता है और गिरने से रोकता है और डैंड्रफ को कम करता है। इसके साथ ही स्कैल्प में नमी बनाए रखता है और बालों में नेचुरल चमक लाता है।

लौंग के फायदे

स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से बचाता है। बालों की जड़ें मजबूत बनाता है।

विटामिन E कैप्सूल के फायदे

 विटामिन E एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। बालों की ड्राइनेस कम करता है और उन्हें शाइनी बनाता है। डैमेज बालों को रिपेयर करता है। समय से पहले सफेद होने से बचाता है।

ये भी पढ़ें- Hair Care: बरसात में बाल झड़ना अब होगा बंद अपनाएं ये आसान टिप्स

First published on: Aug 05, 2025 11:51 AM

संबंधित खबरें