---विज्ञापन---

Ganesh Chaturthi 2024: बहुत खा लिए मोदक, इस गणेश चतुर्थी घर पर बनाएं महाराष्ट्रीयन स्टाइल पूरन पोली

Ganesh Chaturthi 2024: जैसे मोदक के बिना गणेश चतुर्थी का त्योहार अधूरा है, वैसे ही पूरन पोली के बिना भी गणेश चतुर्थी फीकी है। अगर आपको नहीं पता ट्रेडिशनल मराठी स्टाइल पूरन पोली बनाने का तरीका, तो घबराएं नहीं, जल्दी से नोट कर लें ये रेसिपी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 1, 2024 16:53
Share :
pooran poli recipe
pooran poli recipe

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी इस साल 7 सितंबर को है। इसके लिए सभी लोगों ने लगभग सारी तैयारियां कर ली होंगी। त्योहार के मौसम में तो अच्छे पकवान बनाना भी जरूरी है। गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र में मनाए जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है, ऐसे में वहां का पारंपरिक भोजन खाना भी तो जरूरी है। पूरन पोली का नाम तो आपने सुना ही होगा। पूरन पोली महाराष्ट्र की पारंपरिक व्यंजन तो है ही साथ ही यह बेहद लाभकारी भी है। इसे खाने से शरीर का हीमोग्लोबिन बढ़ता है। पूरन पोली आपके पाचन के लिए भी फायदेमंद होती है। इस गणेश चतुर्थी पर आप भी जरूर ट्राई करें पूरन पोली, यहां सीखें कैसे बनती है।

पूरन पोली बनाने के लिए सामग्रियां

चने की दाल (भिगोई हुई)
गुड़ – 1 कप
इलायची – आधा चम्मच
गेहूं का आटा – 2 कप
मैदा – 1 कप
नमक – स्वादानुसार
घी – आवश्यकतानुसार
जायफल – 1 चुटकी

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Recipe: इस वीकेंड बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल अफगानी पनीर, बच्चे-पति चाटते रह जाएंगे उंगलियां!

इस विधि को फॉलो कर बनाएं स्वादिष्ट पूरन पोली

सबसे पहले भिगोई हुई चने की दाल को कुकर में 1 चम्मच घी और हल्दी के साथ 2-3 सीटी आने तक पका लें। इसके बाद इसे एक बर्तन में पानी से अलग करके निकाल लें। अब इस उबली दाल को हल्का-हल्का मैश कर लें।

---विज्ञापन---

दूसरे स्टेप में एक कढ़ाई में गुड़ और इलायची पाउडर डालकर 5 मिनट गुड़ पिघलने तक पकाएं। इसके बाद इसमें मैश किया हुआ दाल डालकर मिक्स कर लें। इसे तब तक पकाएं जब तक एक स्मूथ टेक्सचर वाला पेस्ट न तैयार हो जाए। जब यह पेस्ट बन जाए, तो ठंडा होने के लिए रख दें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @nehadeepakshah

थर्ड स्टेप में हम आटा तैयार करेंगे। इसके आटे के लिए आपको आटा, मैदा, नमक के साथ थोड़ा घी और पानी की जरूरत होगी। जैसे नॉर्मल आटा गूंथा जाता है, वैसे ही इसे भी इन सभी चीजों की मदद से तैयार कर लें। इस आटे को गूंथने के बाद ऊपर से हल्का सा घी लगा दें। अब इस आटे को गीले कपड़े से ढककर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

pooran poli recipe

pooran poli recipe

पूरन पोली तैयार करें

सबसे पहले तवा गर्म होने के लिए रख दें, जैसे हम घर में पराठे बनाते हैं, बिल्कुल वैसे ही आपको पूरन पोली को भी बनाना है। आटे की लोई बनाकर इसे बेलें, फिर इसमें दाल की फिलिंग भरके दोबारा बेलें। इसके बाद तवे पर दोनों तरफ से घी की मदद से सेक लें। पूरन पोली सर्व करने के लिए ऊपर से 1 चम्मच देसी घी औ डालकर परोसे।

ये भी पढ़ें- हर दिन 10,000 Steps चलने से क्या होगा? जानें सही समय और तरीका 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 01, 2024 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें