---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Friendship Day 2025: जानें कब और कैसे हुई थी ‘फ्रेंडशिप डे’ की शुरुआत? अपने दोस्तों को बताएं कि वो हैं कितने खास

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस यह दिन दोस्तों के नाम होता है। यह दोस्ती के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे हुई थी? अगर नहीं तो आइए जानते हैं Friendship Day की शुरुआत कैसे हुई थी। इसके साथ ही यह भी जानें कि आप इस दिन को अपने दोस्तों के साथ कैसे सेलिब्रेट कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 3, 2025 06:54

Friendship Day 2025: दोस्ती वह रिश्ता होता है जिसमें हम अपने दुख-सुख को आपस में बांट सकते हैं। फ्रंडशिप डे 3 अगस्त यानी आज के दिन मनाया जाएगा। दोस्ती वह रिश्ता होता है जिसे हम खुद चुनते हैं और जिनके साथ समय बिताने का मौका ढूंढते रहते हैं। भारत में वैसे तो कई त्योहार और खास दिन मनाए जाते हैं, लेकिन Friendship Day एक ऐसा विशेष दिन है जिसे दोस्तों के प्यार, भरोसे और साथ को मनाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि अच्छे दोस्त हमारे जीवन में कितने जरूरी और अहम होते हैं तो आइए जानते हैं कि यह दिन क्यों मनाया जाता है और इसे कैसे मनाया जा सकता है।

मित्रता दिवस क्यों मनाया जाता है?

मित्रता दिवस हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस बार यह 3 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। यह दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि हम अपने दोस्तों को यह बता सकें कि वे हमारे लिए कितने खास हैं। इसकी शुरुआत 1930 में अमेरिका में हुई थी। सबसे पहले इसे Hallmark Cards नामक कंपनी ने शुरू किया था, जिससे लोग दोस्ती के कार्ड देकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे सकें।

---विज्ञापन---

Image Source Freepik

मित्रता दिवस कैसे मनाया जा सकता है?

दोस्तों को शुभकामनाएं दें

अगर आप इस दिन अपने दोस्तों से मिल नहीं सकते तो उन्हें मैसेज, कार्ड या सोशल मीडिया के ज़रिए “हैप्पी फ्रेंडशिप डे” विश कर सकते हैं। इसके साथ ही अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत भी जता सकते हैं।

---विज्ञापन---

फ्रेंडशिप बैंड बांधना

इस दिन आप अपने पुराने और नए दोस्तों से मिल सकते हैं और उनकी कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांध सकते हैं। यह बंधन दोस्ती का प्रतीक होता है। इसके साथ ही मार्केट में आपको कई तरह के डिजाइन भी मिल जाएंगे।

ये भी पढे़ं- Parenting Tips: रिश्तेदारों से क्यों दूर होने लगे हैं बच्चे? विनम्र सागर ने बताईं 3 बड़ी वजहें

साथ में समय बिताना

आप चाहें तो इस दिन दोस्तों के साथ मिलकर समय बिता सकते हैं, जैसे कि पार्टी करना, घूमने जाना या साथ में खाना-पीना यह सब दोस्ती को और भी गहरा बना देता है।

Image Source Freepik

पुरानी यादें ताजा करना

पुरानी तस्वीरें देखना, कॉलेज या स्कूल के किस्से सुनाना और उन पर हंसना यह सब न सिर्फ दिल को सुकून देता है, बल्कि दोस्ती को भी मजबूत करता है।

ये कुछ टिप्स हैं जिनको आप फॉलो करके अपने दोस्तो के साथ Friendship Day को यादगार बना सकती हैं।

ये भी पढे़ं- Afternoon slump: दिन का खाना खाते ही लेते हैं नींद के झोंके? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया एक्टिव रहने के तरीके

First published on: Jul 28, 2025 05:51 PM

संबंधित खबरें