---विज्ञापन---

Flirting Day 2024: इन 5 तरीकों से करे कोई फ्लर्ट, तो हो जाएं अलर्ट

Flirting Day 2024: आज एंटी वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है और इसे फ्लर्ट डे के रूप में मनाया जा रहा है। ऐसे में आपके साथ कोई फ्लर्ट करता है और आप इस से बात से अंजान हैं कि ये फ्लर्ट है या फिर कुछ। ये कुछ बातें, जो बता सकती हैं कि आपके साथ हो रहा है फ्लर्ट, जानिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 18, 2024 09:47
Share :
flirt day 2024
फ्लर्ट डे 2024

Flirting Day 2024: आज बहुत अच्छी लग रही हो..क्या तुम मेरे साथ चाय पीने चलोगी..क्या आपको मैं ड्रॉप कर सकता हूं..जब किसी शख्स से ऐसी बातें सुनने को मिले, तो ये फ्लर्ट का एक पार्ट है। फ्लर्ट कहीं भी हो सकती है, अब चाहे वो किसी फंक्शन में हो या किसी रिश्तेदारी में, ऐसे ही संकेतों को पहचान आप कर सकते हैं, लेकिन हर फ्लर्ट सीरियस नहीं होता है। कोई-कोई फ्लर्ट  मजाक के तौर पर किया जाता है।

  कई लोगों को मस्ती करना ज्यादा अच्छा लगता है, अब चाहे वो कैसा भी फन हो। दोस्ती में अगर कोई किसी को अपनी रुचि ज्यादा दिखने लगता है या बात-बात पर कुछ अनोखा कर दें, तो ऐसे में आप उन संकेतों को बिलकुल ही समझ नहीं पा रहे हैं,  आखिर फ्लर्ट करना कहते किसे हैं, तो चलिए जानें।

---विज्ञापन---

किसी का ध्यान अगर कोई खींच रहा है और आपको दिख रहा है आप में कोई ज्यादा ही दिलचस्पी दिखा रहा है, तो इसके बारे में आपको कैसे पता चलेगा। कभी-कभी आपके आसपास खड़े लोगों को ये पता नहीं चलता कि फ्लर्ट हो रहा है और कभी-कभी फ्लर्ट का तरीका इतना शांत होता है कि इस पर किसी की नजर नहीं जाती है।

ये 5 संकेत बता सकते हैं हो रहा है फ्लर्ट      

सिंगल स्टेटस

---विज्ञापन---

जब कोई बार-बार अपने सिंगल होने का शो ऑफ करे, तो समझ लें, वो चाहता है या चाहती है आप डेट पर चलें।

अचानक से टच करना

यह टच ऐसा नहीं होता है कि आपको पता चल जाए। अगर कोई चलते-चलते आपको छू लें और कहे ओह आई एम सॉरी, गलती से हो गया। ये भी फ्लर्ट करने का एक तरीका है।

ये भी पढ़ें- Perfume Day क्यों मनाया जाता है और क्या-क्या बरतें सावधानी

पर्सनल स्‍पेस

जब कोई आपके पर्सनल स्‍पेस में दखलअंदाजी करें और बेवजह मंडराने लगे तो ये भी फ्लर्ट का एक पार्ट है। इसके अलावा कोई आपको ये भी बताने की कोशिश करें कि फ्री है, बस आप कुछ कह दें।

तारीफ के पुल बांधना

हर कोई आपके किसी काम की प्रशंसा करता है, लेकिन अगर कोई बार-बार आपसे कुछ कह रहा है-कि आपने बहुत अच्छा किया या बस आप ही इस काम को कर सकते हैं, तो ये भी एक फ्लर्ट का तरीका होता है।

आंखों से घूरना

आपको कोई घूरने के अलावा, देखने हुए भी हंसता रहे है और देखता ही रहे, भले ही आप फ्रेंड्स के साथ खड़े हों, तो ये भी एक इशारा है कि आपके साथ फ्लर्ट चल रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 18, 2024 09:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें