---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

रश्मिका मंदाना जैसी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, अपनाएं उनका ये मेकअप लुक

फैशन से लेकर खूबसूरती तक रश्मिका मंदाना में किसी से कम नहीं है। हाल ही में वह अपने लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनका ये लुक फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 27, 2025 13:52
Fashion Tips
Fashion Tips

फैशन से लेकर खूबसूरती तक रश्मिका मंदाना में किसी से कम नहीं है। वह अपने नए-नए लुक को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती है। रश्मिका अपनी फिल्मों, फैशन और ब्यूटी ऑफरिंग के मामले में अपने आप में एक अलग पहचान रखती हैं। 28  साल की स्टार अपने नए लुक को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। वह अपने फैंस के को आपने  स्लीक बन लुक और न्यूड मेकअप से काफी प्रभावित कर रही हैं।

रश्मिका का लुक

रश्मिका ने कम ग्लैम लुक में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उनकी चमकती त्वचा के साथ करीने से भरी हुई भौहें और ढेर सारे काजल से भरी हुई पलकें उनके पूरे फेस को अच्छे से कवर कर रहे हैं। सही जगहों पर पर्याप्त मात्रा में ब्लश और हाइलाइटर, पलकों पर गुलाबी आईशैडो, गालों पर कॉन्टूर और गुलाबी होंठ उनकी खूबसूरती को और भी निखर रहे हैं। रश्मिका के बालों का स्टाइल उनके लुक से मेल खाता हुआ था। उन्होंने इसे एक स्लीक बन में स्टाइल किया था जो उनके लुक को बेहतरीन ढंग से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।

---विज्ञापन---

फिल्म सिकंदर

हाल ही में सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार फिल्म सिकंदर में साथ नजर आने वाले है, जिसे लेकर रश्मिका मंदाना काफी चर्चा में बनी हुई हैं। सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर का रविवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस दौरान दोनों एक साथ नजर आए।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 27, 2025 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें