---विज्ञापन---

Face Fat Exercise: जानें फेस फैट को किस तरह से करें कम?

Face Fat Exercise: आपकी बॉडी फैट ज्यादा नहीं है, लेकिन चेहरे से आपका मोटापा दिखता है। इसकी वजह से आपको कई बार खुद में अच्छा नहीं लगता। इससे आपका कॉन्फिडेंस कम होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो घबराएं नही। बस कुछ एक्सरसाइज हैं, जिनसे आप अपने फेस का फैट घाटा सकते हैं। […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 16, 2023 23:58
Share :
how to reduce face fatm
how to reduce face fat

Face Fat Exercise: आपकी बॉडी फैट ज्यादा नहीं है, लेकिन चेहरे से आपका मोटापा दिखता है। इसकी वजह से आपको कई बार खुद में अच्छा नहीं लगता। इससे आपका कॉन्फिडेंस कम होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो घबराएं नही। बस कुछ एक्सरसाइज हैं, जिनसे आप अपने फेस का फैट घाटा सकते हैं।

1. होंठ खींचने की एक्सरसाइज

अपने सिर को स्थिर रखते हुए, जबड़े की हड्डियों को फैलाकर निचले होंठ को जितना हो सके ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करें। 15-20 सेकंड के लिए इसी स्थिति में रहें। इसे कम से कम 15 बार दोहराएं।

---विज्ञापन---

2. चिन लिफ्ट एक्सरसाइज

स्थिर खड़े होकर, अपना सिर पीछे की ओर झुकाएं ताकि आपका चेहरा छत की ओर हो। अब, जबड़े की मासपेशियों पर तनाव पैदा हो। फिर अपने होठों को किस (kiss) के आकार में खींचें। 15 सेकंड के लिए इसी स्थिति में रहें। इसे कम से कम 10 बार दोहराएं।

3. फिश लिप एक्सरसाइज

अपने सिर को स्थिर रखते हुए अपने गालों और होठों को मुंह के अंदर चूसें और अपने होठों को मछली की तरह बना लें। इस स्थिति में 15-20 सेकंड तक रहें और इसे 20 बार दोहराएं।

---विज्ञापन---

4. जबड़े की एक्सरसाइज

तटस्थ स्थिति में बैठें, अपना मुंह बंद करें और जैसे आप खाने को चबाते हैं, कुछ इसी तरह अभ्यास करें। इसे 20 सेकंड तक जारी रखें, आराम करें और 10-15 बार दोहराएं।

5. माउथवॉश एक्सरसाइज

अपने मुंह में हवा भरें और गाल के एक तरफ से दूसरी तरफ हवा को फ्लो करें। आसान शब्दों में कहें तो जैसे आप माउथवॉश करते हैं, कुछ वैसे ही करना है। 15 सेकंड तक एक्सरसाइज जारी रखें, आराम करें और इसे 10 बार दोहराएं।

इन योग को रोजाना करें

योग चेहरे को पतला करने वाली अन्य एक्सरसाइज की तरह तेज नहीं होते हैं, लेकिन ये प्राकृतिक, प्रभावी, लंबे समय तक चलने वाले और काफी दर्द रहित अभ्यास हैं। यदि सही तरीके से योग किया जाए तो नीचे बताए गए योगासन निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम देंगे।

सिंह मुद्रा

घुटनों के बल बैठें और अपने हाथों को अपनी पैर पर रख लें। अपनी जीभ को जोर से नीचे ठोड़ी की ओर बाहर निकालते हुए अपना मुंह पूरा खोलें। मुंह से सांस लेते समय गले के नीचे से ऐसी आवाज निकालें जो शेर की दहाड़ जैसी हो। व्यायाम को 5 बार दोहराएं।

जीव बंध

पद्मासन मुद्रा में बैठें। अपने हाथों को आराम से अपनी जांघों पर रखें। अपनी जीभ की नोक को अपने मुंह के ऊपरी हिस्से की ओर ले जाने का प्रयास करें, जैसे कि आप इसे निगलने की कोशिश कर रहे हों। जब जीभ आपके मुंह के पीछे हो, तब तक अपना मुंह खोलने का प्रयास करें। जब तक कि आप अपने गले और गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस न करें। एक मिनट के लिए आराम करें और 5 बार दोहराएं।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Aug 16, 2023 11:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें