Face Icing Side Effects: गर्मी या थकान के कारण अक्सर लोग चेहरे पर सीधे बर्फ रगड़ लेते हैं ताकि त्वचा ठंडी और तरोताजा महसूस हो। आजकल सोशल मीडिया पर भी आइस फेशियल या बर्फ से चेहरे की मसाज का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीधे बर्फ का इस्तेमाल आपकी त्वचा को कितना नुकसान पहुंचा सकता है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से कि सीधे बर्फ को चेहरे पर रगड़ने से त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है।
त्वचा पर सीधे बर्फ न लगाएं
ऐसे कई लोग हैं जो सीधे बर्फ का चेहरे पर उपयोग करने लगते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं और आपकी त्वचा काफी सेंसिटिव है तो सावधान हो जाएं। सीधे बर्फ रगड़ना आपकी स्किन को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे स्किन में जलन, खुजली या रेडनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
टूट सकती हैं त्वचा की छोटी रक्त नलिकाएं
सीधे त्वचा पर बर्फ रगड़ने से त्वचा की छोटी रक्त नलिकाओं (कैपिलरीज) को नुकसान पहुंच सकता है जिससे चेहरे पर लाल निशान या टूटे हुए कोशिकाएं दिखाई देने लगती हैं। इसके साथ ही चेहरा भी खराब दिखने लगता है।
View this post on Instagram
स्किन को कर सकता है ड्राई और समय से पहले बूढ़ा
अगर लगातार कुछ दिनों तक त्वचा पर सीधे बर्फ लगाई जाती है तो इससे स्किन का नेचुरल ऑयल खत्म हो सकता है, जिससे चेहरा रुखा हो जाता है। इससे समय से पहले झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखाई देने लगती हैं।
ऑयली स्किन के लिए उल्टा असर कर सकता है
ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी त्वचा ऑयली होती है। ये लोग सोचते हैं कि बर्फ लगाने से चेहरे का तेल कम हो जाएगा लेकिन असल में यह त्वचा की ऑयल ग्रंथियों को ज्यादा एक्टिव कर सकता है जिससे पिंपल्स और ब्रेकआउट्स बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही चेहरा सुंदर की जगह खराब लगने लगता है।
हमेशा कपड़े या टिशू में लपेटकर करें इस्तेमाल
अगर आप फेस आइसिंग करना चाहते हैं तो इसे सावधानी से करें। बर्फ को सीधे त्वचा पर न लगाकर किसी साफ कपड़े या टिशू में लपेटकर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे ठंडक का फायदा मिलेगा लेकिन त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें- Homemade DIY Face Scrub: बिना खर्च के मिलेगी ग्लोइंग स्किन, हफ्ते में दो बार लगा लें ये ये DIY स्क्रब
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।