---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Diwali 2025: दिवाली पर बॉस को गिफ्ट में देने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 कॉर्पोरेट गिफ्ट्स, लगेंगे बेहद प्रोफेशनल

Diwali Gifts For Boss: दिवाली के मौके पर बॉस को कुछ खास लेकिन प्रोफेशनल कॉर्पोरेट गिफ्ट देना चाहते हैं तो यहां से ले लीजिए आइडिया. सस्ते और महंगे हर तरह के गिफ्ट का आइडिया यहां दिया गया है.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Oct 16, 2025 11:43
Diwali Gifts For Boss
Corporate Diwali Gifts: दिवाली पर आप भी बॉस को गिफ्ट में दे सकते हैं ये चीजें. Image Credit - AI

Diwali Gift Ideas: साल के सबसे बड़े त्योहार कही जाने वाली दीपावली पर हर कोना जगमग होता है. इस त्योहार पर घर की सफाई से लेकर घर को सजाने, घर में पकवान बनाने और उपहार दिए जाने तक की सभी फेस्टिविटीज होती हैं. इस खास त्योहार पर लोग अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को तो गिफ्ट देते ही हैं, साथ ही कॉर्पोरेट जगत में भी गिफ्ट्स का आदान-प्रदान खूब होता है. ऐसे में अगर आप भी अपने बॉस को कुछ गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे कि कौन सा प्रोफेशनल गिफ्ट (Professional Gifts) अच्छा रहेगा तो यहां से ले लीजिए आइडिया. यहां आपके लिए दिवाली के बेस्ट कॉर्पोरेट गिफ्ट्स के आइडियाज (Corporate Gift Ideas) दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें –Boss Day Wishes: अपने मेंटोर को बॉस डे पर भेजें ये मैसेजेस, इस अंदाज में कहें उन्हें धन्यवाद

---विज्ञापन---

दिवाली पर बॉस को देने के लिए बेस्ट गिफ्ट्स | Best Diwali Gifts For Boss

लैपटॉप एक्सेसरीज

बॉस को दिवाली गिफ्ट के तौर पर लैपटॉप एक्सेसरीज दी जा सकती हैं. लैपटॉप तो महंगा आता है लेकिन उसकी एक्सेसरीज आपके बजट में आ सकती हैं. लैपटॉप बैग, माउस, कीपेड या फिर लैपटॉप के लिए चार्जिंग कोर्ड बॉस को दिए जा सकते हैं.

---विज्ञापन---

सजावट का कोई पीस

बॉस को डेस्क सजाने के लिए कुछ गिफ्ट दे सकते हैं. डेस्क नहीं तो घर को सजाने के लिए मैंटलपीस वगैरह दिए जा सकते हैं. यह आप ऑफलाइन या ऑनलाइन (Online Diwali Gifts) खरीद सकते हैं. इनकी कीमत 400 से 4000 भी हो सकती है इसीलिए आप अपने बजट के अनुसार कोई गिफ्ट खरीद सकते हैं.

लग्जरी इंसेंस सेट

बॉस को लग्जरी इंसेंस सेट यानी खुशबुदार बत्तियों वाला सेट दिया जा सकता है. यह सेट बेहद प्रोफेशनली पैक किया जाता है और गिफ्ट में देने में अच्छा लगता है. इसमें अगरबत्ती, धूप, कोंस, डिफ्यूजर और छोटे लैंटर्न्स भी हो सकते हैं.

पौधा भी दे सकते हैं

आजकल कोर्पोरेट जगत में पौधे खूब गिफ्ट किए जाते हैं. कुछ पौधे छोटे होते हैं तो कुछ बड़े, कुछ पौधे सस्ते होते हैं तो कुछ होते हैं महंगे. आप अपने अनुसार जैसा चाहे वैसा पौधा ले सकते हैं. पौधे ऑनलाइन भी आसानी से मिल जाते हैं.

वाइन गिलास

अगर आपके बॉस को वाइन पीने का शौक है तो गिफ्ट में वाइन गिलास दिए जा सकते हैं. ये गिलास 1000-2000 तक के आ सकते हैं और क्वालिटी अच्छी हो तो देखने में बेहद क्लासी भी लगते हैं. वाइन गिलास 2 या फिर 4 के सेट में दें. एक गिलास देना गिफ्ट में अच्छा नहीं लगता है.

कॉपर की बोतल या गिलास

बॉस को साधारण मग देने का जमाना जा चुका है, अब आप उन्हें कॉपर के बर्तन जैसे बोतल (Copper Bottle) या गिलास गिफ्ट में दे सकते हैं. कॉपर को दिवाली के दौरान शुभ भी माना जाता है और ये सेहत के लिए भी अच्छा है.

टाई सेट

बॉस के लिए एक और अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है उन्हें उपहार में टाई देना. टाई प्रोफेशनल गिफ्ट्स की गिनती में आती है और अगर बॉस की पसंद के अनुसार टाई खरीदी जाए तो थोड़ा पर्सनल टच भी आ जाता है.

यह भी पढ़ें – धनतेरस पर पत्नी को गिफ्ट में दे सकते हैं ये 7 चीजें, शुभ कहे जाते हैं ऐसे उपहार

First published on: Oct 16, 2025 11:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.