Skin Care: आज के समय में बहुत से लोग चेहरे पर निखार (Skin Glow) लाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो डॉक्टर से लेकर घरेलू उपायों तक का सहारा ले लेते हैं, लेकिन फिर भी कोई फर्क नजर नहीं आता. इसके साथ ही हर कोई अपनी स्किन को सुंदर और ग्लोइंग बनाना चाहता है, खासकर टीवी और फिल्म अभिनेत्रियों जैसी. अगर आप भी उन्हीं में से हैं और चाहते हैं कि बिना केमिकल (Chemicals) के सुंदर स्किन मिले, तो आपको बता दें कि टीवी और फिल्म अभिनेत्री देबिना बोनर्जी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने चेहरे पर होममेड DIY (Homemade DIY Face Mask) मास्क लगाती नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं कि देबिना अपनी स्किन को ग्लोइंग (Glowing) बनाने के लिए दही में कौन-सी दो चीजें मिलाकर उपयोग करती हैं.
होममेड़ DIY मास्क | Homemade DIY Mask
मास्क बनाने के लिए सामग्री
देबिना बोनर्जी (Debina Bonnerjee) अपनी स्किन पर किसी भी केमिकल प्रोडक्ट (Chemical Product) का इस्तेमाल नहीं करती हैं, बल्कि सिर्फ नेचुरल चीजों का उपयोग करती हैं. इस मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए-
- दही
- गुलाब जल
- हल्दी
इस तरह बनाएं DIY मास्क
देबिना बोनर्जी ने वीडियो के जरिए बताया कि वह इस मास्क (Face Mask) को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में ग्रीक (Greek Yogurt) योगर्ट (दही) लेती हैं. फिर उसमें थोड़ा-सा गुलाब (Rose Water) जल डालती हैं और अंत में चुटकी भर हल्दी (Turmeric) मिलाती हैं. तीनों चीज़ों को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को अपनी साफ त्वचा पर लगाएं और 10-15 मिनट तक सूखने दें. जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे त्वचा में नैचुरल ग्लो (Natural Glow) आता है और स्किन हेल्दी दिखती है.
ये भी पढ़ें- 2 हफ्ते में पाना चाहते हैं त्वचा पर Natural Glow? ट्राई करें एक्सपर्ट का बताया ये Ayurvedic एक नुस्खा
मास्क के फायदे
देबिना बोनर्जी के DIY फेस मास्क में इस्तेमाल होने वाली तीनों सामग्री दही, गुलाब जल और हल्दी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड (Lactic Acid) स्किन को गहराई से साफ करता है, डेड स्किन हटाता है और चेहरे को सॉफ्ट (Soft) व ग्लोइंग बनाता है. गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट (Hydrate) करता है, ताजगी देता है और पोर्स को टाइट कर त्वचा करता है. वहीं हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल (Anti-bacterial) और एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) गुण होते हैं जो पिंपल्स (Pimples) को रोकते हैं, दाग-धब्बों को हल्का करते हैं और स्किन को नेचुरल ब्राइटनेस (Natural Brightness) देते हैं.
ये भी पढ़ें- Mrunal Thakur की खूबसूरती का राज है यह तेल, रोजाना चेहरे पर इस तरह करती हैं इस्तेमाल