Dandelion Benefits: डेंडिलियन (Dandelion) यानि सिंहपर्णी का फूल का आपने शायद ही नाम सुना होगा। ये पौधा जितना दिखने में सुंदर होता है उतना ही आपकी हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। खास कर के डंडेलियन चाय हमारे डाइजेशन सिस्टम के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। शरीर की चर्बी कम करने और वजन को कंट्रोल रखने में मदद करता है। इसके अलावा ये चाय आपकी बॉडी की सूजन को कम करती है और शरीर को हेल्दी बनाए रखता है। आइए यहां जानते हैं कि इस चाय के और क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?
इन्फ्लेमेशन को करता है कम
डेंडिलियन में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो इन्फ्लेमेशन कम करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंस इन्फ्लेमेशन के खतरे को कम करता है। इससे आपको दर्द और सूजन से आराम मिलता है।
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के पहले वीक में क्या-क्या होता है?
कैंसर के खतरे को करता है कम
कई अध्ययनों के अनुसार, डंडेलियन के पत्ते कैंसर को कम करने में मदद करते हैं और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स कैंसर के खतरे को रोकते हैं।
स्किन के लिए फायदेमंद
इसकी डंठल और इस पौधे से मिलने वाला दूध आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इससे स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। ये आपको स्किन पर होने वाले फंगल और इन्फेक्शन से बचाता है।
इस बात का रखें ध्यान
बता दें कि डंडेलियन का प्रभाव आपके शरीर पर डिपेंड करता है। कुछ लोगों को इसके फायदे भी होते हैं, तो कुछ लोगों को इसके नुकसान भी हो सकते है। इसलिए इसका सेवन सावधानी पूर्वक करें।
ये भी पढ़ें- इन तीन सस्ते फल से विटामिन बी-12 की कमी होगी पूरी
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।