Coffee Mug Craft Ideas: हम सभी घर में मौजूद हर चीज को खरीदने के लिए पैसे खर्च करते हैं। ऐसे में अगर कोई चीज गिरकर टूट जाए तो नुकसान हो जाता है और फिर उसे फेंकना पड़ता है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि कॉफी मग या तो पुराना हो जाता है या गिरकर टूट जाता है। जिससे हम उसमें से कॉफी नहीं पी पाते हैं फिर हम उसे खराब मानकर फेंक देते हैं या किसी कोने में रख देते हैं। आप चाहें तो इन कॉफी मग को कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं और इससे अपने घर की खूबसूरती भी बढ़ा पाएंगी।
हैंगर बनाएं
आप चाहें तो पुराने कॉफी मग से हैंगर बैग बना सकती हैं। कॉफी मग को गर्म गोंद की मदद से लकड़ी के बोर्ड पर चिपका दें और फिर आप उस पर एक हल्का बैग लटका सकती हैं। बैग के अलावा आप इस पर चाबियां भी लटका सकती हैं। इससे आपके कॉफी मग का उपयोग हो जाता है और हैंगर लाने के पैसे भी बच जाते हैं।
बर्ड फीडर
अगर आपका कॉफी मग टूट गया है और अब आप उसे फेंकने की सोच रही हैं तो ऐसा न करें क्योंकि आप इसका इस्तेमाल पक्षियों को दाना खिलाने के लिए कर सकती हैं। आप इसे अपने गार्डन एरिया में लटका सकती हैं।
प्लांटर
आप टूटे हुए या खराब पड़े कॉफी मग में छोटे पौधे उगा सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत लगेगा। आप चाहें तो इसे किसी को गिफ्ट कर सकती हैं। जिसे भी यह गिफ्ट करेंगी उसे यह बेहद पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें- Home Decoration Ideas: बंद या खराब घड़ी को न समझे बेकार, ऐसे बनाएं घर के सजावट का सामान
पेन होल्डर
अगर आपका कॉफी मग टूट गया है तो उसे फेंकने की बजाय आप उसका पेन होल्डर बना सकती हैं। क्राफ्ट पेपर की मदद से मग को नया लुक भी दे सकती हैं।
टूथस्टैंड
पुराने और खराब हो चुके कॉफी मग को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए आप इसमें एक टूथब्रश रख सकती हैं।